जम्मू-कश्मीर में विदेशी राजनयिकों को दिखा मजबूत लोकतंत्र, दौरे की अब तक की अहम बातें
Foreign Envoys On Jammu Kashmir Visit: श्रीनगर। विदेशी प्रतिनिधियों का एक दल अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति का जायजा लेने राज्य में पहुंचा हुआ है। राजनयिकों के इस दल ने गुरुवार को जम्मू में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। 24 देशों के राजनयिकों के इस दल में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्य भी शामिल हैं। यह दल जम्मू कश्मीर में जमीनी स्थिति का पता लगाने पहुंचा है।

24 देशों के सदस्य दल में शामिल
इन देशों के प्रतिनिधियों का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 को राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद हाल ही में पहली बार 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से शुरू की गई है।
बुधवार को पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल में फ्रांस, यूरोपीय यूनियन, इटली, फिनलैण्ड, क्यूबा, चिली, पुर्तगाल और अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस प्रतिनिधिमण्डल में ओआईसी के सदस्य देशों मलेशिया, बांग्लादेश, सेनेगल और ताजिकिस्तान के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन से मुलाकात करने से पहले स्थानीय लोगों से बातचीत के साथ ही कुछ समय पहले ही चुने गए जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्यों से भी बातचीत की है।
यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जम्मू-कश्मीर, 24 देशों के 20 सदस्य लेंगे जमीनी हकीकत का जायजा