क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार 1 , 2 , 5, 10 और 20 रुपये का नए सिक्के लाएगी: निर्मला सीतारमण

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकार ने 1,2,5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्कों की नई सीरीज लेकर आएगी। जिन्हें जल्द लोगों के लिए जारी किया जाएगा। सरकार ने ऐलान किया कि, दृष्टिहीन लोगों के लिए 1, 2, 5 और 10 रुपये के विशेष सिक्क तैयार किए जाएंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय की ओर से पहले ही 20 का सिक्का जारी करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

FM Nirmala Sitharaman says new coins of Re 1, Rs 2, Rs 5, Rs 10, Rs 20 will available to the general public soon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, '7 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री ने 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के जारी किए थे जिसे नेत्रहीन लोग छूकर पहचान सकते हैं। इसी के साथ वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में सामाजिक कल्याण कार्य से जुड़े संगठनों के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के तहत सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने की घोषणा की। वित्तमंत्री ने कहा कि इस एक्सचेंज से उन संगठनों को मदद मिलेगी जो सामाजिक कार्यों के लिए इक्विटी, डेट या म्यूचुअल फंड यूनिट के रूप में पूंजी जुटाते हैं।

सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा RBI कंट्रोल करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश करते हुए कहा कि भारत की जनता ने जनादेश के माध्यम से हमारे देश के भविष्य के लिए अपने दो लक्ष्यों राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि पर मुहर लगायी है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में 3,000 अरब डॉलर की हो जाएगी।

बता दें कि, 20 रुपये का सिक्का 12 किनारे वाले बहुभुज आकार वाला होगा। इसका बाहरी व्यास 27 मिलीमीटर होगा और वजन 8.54 ग्राम होगा। नए सिक्के में बाहरी रिंग पर 65 फीसदी हिस्सा तांबा, 15 फीसदी हिस्सा जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा और आंतरिक रिंग में 75 फीसदी हिस्सा तांबा, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा। सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का निशान अंकित होगा और नीचे 'सत्यमेव जयते लिखा होगा।' बाएं हिस्से में 'भारत' और दाएं हिस्से में 'INDIA' अंकित होगा।

<strong> बजट 2019: पांच लाख से कम इनकम पर नहीं लगेगा कोई भी टैक्स</strong> बजट 2019: पांच लाख से कम इनकम पर नहीं लगेगा कोई भी टैक्स

Comments
English summary
FM Nirmala Sitharaman says new coins of Re 1, Rs 2, Rs 5, Rs 10, Rs 20 will available to the general public soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X