
'ईडी पूरी तरह स्वतंत्र है', जांच एजेंसी के 'राजनीतिक इस्तेमाल' पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब
Nirmala Sitharaman on ED: केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ''प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूरी तरह स्वतंत्र है।'' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईडी के कार्यों का बचाव किया और साफ तौर इस बात से इंकार किया कि राजनीति के लिए ईडी जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अपनी आधिकारिक अमेरिकी दौरे के दौरान एक मीडिया ब्रीफिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,''ईडी जो करता है उसमें पूरी तरह से स्वतंत्र है।''
Recommended Video

प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग पर सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''कोई भी केस जो ईडी लेती है, आप देखेंगे कि वो अपराध पहले ही किसी अन्य एजेंसी द्वारा उठाया गया है, चाहे वह सीबीआई हो या कोई अन्य एजेंसी लेकिन मजबूरी ये है कि ईडी हर बार निशाने पर आ जाता है। ईडी पहले किसी क्राइम सीन पर नहीं जाता है। ऐसे कई उदाहरण हैं जो आप देख सकते हैं। अगर ईडी कहीं जाती है तो जब्त किए गए धन की मात्रा, सोना और आभूषण की वजह से वह मीडिया कवरेज में आ जाते हैं।''
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''आज विश्व बैंक के अध्यक्ष के साथ मेरी मुलाकात हुई है। उन्होंने खुद कहा था कि हमें यह दिखाना चाहिए कि कैसे आम लोगों ने भारत में डिजिटल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को दुनिया के अन्य हिस्सों में ले जाने के लिए साथ मिलकर काम करने में उन्हें खुशी होगी।''
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान G20 चुनौतियों के बारे में भी बात की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,''हमने कई G20 सदस्यों के साथ चर्चा की है। इन चर्चाओं के दौरान, हमने पूरे साल आने वाली चुनौतियों और चिंताओं पर फोकस किया है। इंडोनेशिया बहुत ही कठिन प्रेसीडेंसी से गुजरा है। इस मीटिंग के बारे में मैं ये कह सकती हूं कि सबने अपनी ओर से कोशि की है। मैं वास्तव में सभी प्रतिनिधिमंडलों के अधिकारियों की रात भर के काम के लिए सराहना करती हूं जो उन्होंने कुछ हासिल करने के लिए किया है।''