क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्मकार बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में निधन, 'रजनीगंधा' और 'बातों बातों में' जैसी बड़ी फिल्मों का किया निर्देशन

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के लिए साल 2020 बिल्कुल अच्छा साबित नहीं हो रहा है। इरफान खान, वाजिद खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद अब एक और बुरी खबर आई है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर बासु चटर्जी का निधन हो गया है। वह 90 साल के थे। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है। जिनमें 'रजनीगंधा', 'बातों बातों में', 'एक रुका हुआ फैसला', 'चितचोर' शामिल हैं। उनके निधन की खबर की पुष्टि न्यूज एजेंसी पीटीआई से IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) ने की है।

Recommended Video

Filmmaker Basu Chatterjee का 90 साल की उम्र में निधन, Mumbai में ली अंतिम सांस | वनइंडिया हिंदी
Basu Chatterjee, Basu Chatterjee died, Basu Chatterjee death, director Basu Chatterjee, director Basu Chatterjee death, bollywood, death of filmmaker, rajnigandha film, mumbai, chitchor, director, बासु चैटर्जी, बासु चैटर्जी का निधन, बॉलीवुड, फिल्ममेकर का निधन, डायरेक्टर, डायरेक्टर बासु चैटर्जी, फिल्ममेकर बासु चैटर्जी, मुंबई, चितचोर डायरेक्टर, रजनीगंधा डायरेक्टर का निधन

जानकारी के मुताबिक उनका उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया है। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि महान फिल्मकार बासु चटर्जी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे सातांक्रूज में होगा। ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सर आपकी याद आएगी।'

वहीं उन्होंने पीटीआई से कहा है, 'उन्होंने (बासु चटर्जी) सुबह के वक्त नींद में ही शांति से अंतिम सांस ली। वो उम्र से संबंधित कई दिक्कतों के कारण बीते कुछ समय से परेशान थे और उनके आवास पर ही उनका निधन हुआ है। यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए भारी क्षति है।' बासु चटर्जी को 'पिया का घर', 'खट्टा मीठा' और 'उस पार' जैसी फिल्मों के लिए भी पहचाना जाता है।

बता दें बासु चटर्जी का जन्म 10 जनवरी, साल 1930 को अजमेर में हुआ था। चटर्जी को उनकी अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उनकी अधिकतर फिल्में मध्यमवर्गीय परिवार पर आधारित रहती थीं। जो दर्शकों के दिलों को छू लेती थीं। उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी शोज का डायरेक्शन भी किया है। जिनमें ब्योमकेश बख्शी और रजनी जैसे शो शामिल हैं। चटर्जी के अलावा उनकी बेटी रुपाली गुहा भी फिल्मों का निर्देशन करती हैं। उनकी बेटी टीवी शोज को भी प्रोड्यूस कर रही हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने यौन उत्पीड़न के मामले पर दी सफाई, कहा- सच जरूर सामने आएगानवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने यौन उत्पीड़न के मामले पर दी सफाई, कहा- सच जरूर सामने आएगा

Comments
English summary
filmmaker basu chatterjee died at the age of 90 who directed many films like chitchor rajnigandha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X