क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिकार करने दौड़ा बाघ तो मादा भालू ने दिया मुंहतोड़ जवाब, फिर दोनों के बीच हुई भीषण लड़ाई

Google Oneindia News

जयपुर। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक बाघ और मादा भालू के बीच हुई झड़प की दिलचस्प तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की हैं। तस्वीरों को एक सफारी ऑपरेटर और फोटोग्राफर आदित्य सिंह ने शेयर किया है। तस्वीरों के जरिए आदित्य ने ये बताने की कोशिश की है कि किसी मां को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए।

मादा भालू और बाघ के बीच झड़प

मादा भालू और बाघ के बीच झड़प

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर आदित्य सिंह ने तस्वीरों के साथ एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। जिसमें वह बता रहे हैं कि कैसे एक मादा भालू (दो शावकों की मां) और एक बाघ के बीच झड़प हुई। उन्होंने कहा कि कहानी वैसे तो काफी पुरानी है। लेकिन इसको बताते हुए उन्होंने लिखा कि कभी भी किसी मां को कमजोर नहीं समझना चाहिए।

बाघ दौड़कर मादा भालू पर हमला करता है

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे बाघ दौड़कर मादा भालू पर हमला करता है। लेकिन मादा भालू डरकर भागने के बजाय हिम्मत नहीं हारती। जहां बाघ को उम्मीद होती है कि वह मादा भालू पर हमला कर देगा, वहीं मादा भालू उलटा उस बाघ पर ही हमला कर देती है। बाघ फिर जैसे ही शिकार करने के लिए दौड़ता है तो मादा भालू उसके आगे तनकर खड़ी हो जाती है। भालू के हमला करते ही बाघ वहां से जान बचाकर भागने लगता है।

मादा भालू बाघ के पीछे दौड़ती है

मादा भालू बाघ के पीछे दौड़ती है

इसके बाद मादा भालू बाघ के पीछे दौड़ती है। तभी रास्ते में एक और बाघ मिल जाता है। यानी एक और मुसीबत। लेकिन मादा भालू फिर भी नहीं डरती और सीना तानकर एक बार फिर बहादुरी से खड़ी हो जाती है। मादा भालू की हिम्मत देख दोनों बाघ वहां से भाग खड़े होते हैं। और मादा भालू खुद को और अपने दोनों बच्चों को बचाने में कामियाब रहती है।

बहादुरी की कहानी पसंद कर रहे हैं लोग

बहादुरी की कहानी पसंद कर रहे हैं लोग

इन तस्वीरों को ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। लोग मादा भालू के जजबे को सलाम कर रहे हैं। लोगों को ये बहादुरी की कहानी काफी पसंद आ रही है और लोग तस्वीरें लिए जाने के लिए आदित्य की काफी तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कहानी डरावनी है लेकिन उनके लिए काफी प्रेरणादायक भी है।

अभिनेत्री मौसमी चटर्जी के दामाद ने किया खुलासा, बोले- ना बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं ना तेरहवीं की पूजा में आईंअभिनेत्री मौसमी चटर्जी के दामाद ने किया खुलासा, बोले- ना बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं ना तेरहवीं की पूजा में आईं

Comments
English summary
fight between mother bear and tigers in ranthambore national park aditya dicky singh see viral pictures.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X