क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tweet जांच के फैसले पर BJP ने पूछा, क्या उद्धव जी की सोच ठीक है?

Google Oneindia News

Farmers Protest: विदेशी हस्तियों ने भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया था। इसके बाद भारत में भी कई फिल्मी हस्तियों, खेल जगत से जुड़े लोगों ने इसको 'प्रोपेगेंडा' बताकर सरकार के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी। सचिन तेंदुलकर से लेकर लता मंगेशकर ने इस मुद्दे पर ट्वीट के जरिए अपना रिएक्शन दिया। अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित कई बॉलीवुड सितारों के ट्वीट के जांच के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार यह जांच करना चाहती है कि क्या लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर ने केंद्र के दबाव में ट्वीट किया है? वहीं इस पर भाजपा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Recommended Video

Farmers Protest: Celebrity tweets की जांच कराएगी Maharashtra सरकार | Rihanna | वनइंडिया हिंदी
sachin lata

भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को बोलने से पहले यह सोचना चाहिए कि सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर सिर्फ सेलिब्रिटी नहीं हैं, वो देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित हैं। उन्होंने कहा कि हम उद्धव सरकार के ट्वीट जांच के फैसले की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहते हैं कि क्या उनकी सोच ठीक है, जो उन्होंने ऐसा आदेश दिया है।

BJP leader Ashish Shelar

क्या लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर ने केंद्र के दबाव में किया ट्वीट? महाराष्ट्र सरकार करेगी जांचक्या लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर ने केंद्र के दबाव में किया ट्वीट? महाराष्ट्र सरकार करेगी जांच

दरअसल, कांग्रेस ने भारत की हस्तियों के सरकार के किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए ट्वीट की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिन हस्तियों ने बीजेपी के पक्ष में सोशल मीडिया पर अपना समर्थन जाहिर किया है, उनकी जांच होनी चाहिए। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने इ़स मुद्दे पर गृहमंत्री अनिल देशमुख से भी मुलाकात कर इस मामले की जांच की मांग रखी थी। सावंत ने कहा था कि जिस तरह के ट्वीट किए गए हैं वो लगभग सभी एक ही तरह के हैं। फिल्मी हस्तियां अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, क्रिकेट सचिन तेंदलुकर, साइना नेहवाल ने एक जैसे ही ट्वीट किए हैं।

English summary
farmers protest Maharashtra government orders inquiry Sachin Tendulkar Lata Mangeshkar tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X