क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गांव के किसान के आगे बड़े-बड़े इंजीनियर्स फेल! ऐसा 'जुगाड़' बनाया कि चिड़िया के आते ही खेत में बज रही घंटी

गांव के किसान के आगे इंजीनियर्स भी फेल! बनाया देसी 'जुगाड़'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 जुलाई: भारत में हर कोई 'जुगाड़' भरोसे है। इसलिए हमारे देश को 'जुगाड़' प्रधान देश भी कहे तो यह कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि हमारे लोगों के बनाए गए 'जुगाड़' के आगे अच्छी-अच्छी विदेशी टेक्नलोजी फेल है! चाहे बाइक से बनाया गया रिक्शा हो या फिर गर्मी के मौसम में पानी फेंकने वाला पंखा। ऐसे एक से बढ़कर एक देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। अब ऐसा ही एक और जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद आप भी कहेंगे कमाल है।

अब खेत में नहीं टिकेगी चिड़ियां!

अब खेत में नहीं टिकेगी चिड़ियां!

आपको याद होगा हाल ही में शादी समारोह में थ्रेसिंग मशीन को कूलर का वीडियो वायरल हुआ था। ऐसे ही अब एक किसान का देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद बड़े इंजीनियर हैरत में पड़ जाएंगे। किसान ने खेत से चिड़ियों को भगाने के लिए अपना दिमाग लगाकर कमाल का जुगाड़ बनाया है।

किसान का हिट 'देसी जुगाड़'

किसान का हिट 'देसी जुगाड़'

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक किसान का देसी जुगाड़ यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है, अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया है। क्योंकि किसानों को पक्षियों से अपनी फसल का काफी नुकसान झेलना पड़ता है। खेतों में खड़ी फसल को चिड़ियों से बचाने के लिए किसानों को आपने बिजूका लगाते देखा होगा, लेकिन इस किसान ने एक अनोखा यंत्र बनाया है, जिससे उसके खेत में कोई भी पक्षी नहीं आएगा और उसकी फसल सुरक्षित रहेगी।

किसान के दिमाग के आगे इंजीनियर भी फेल!

किसान के दिमाग के आगे इंजीनियर भी फेल!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत के अंदर एक लकड़ी के डंडे पर किसान ने ऐसा यंत्र तैयार किया है, जो उसकी फसल को पक्षियों को बचा लेगा। लकड़ी के डंडे पर टीन का पंखा बनाकर बांधा हुआ है, जो हवा चलने पर घूम रहा है। फिर इसी पंखे के दूसरी तरफ एक स्टील की कटोरी को नीचे लटकाया हुआ है और पंखे के साथ एक तार के सहारे लोहे का एक बोल्ट बंधा है। वीडियो में आप देख रहे हैं कि जैसे ही हवा चलती है तो पंखा घूमता और फिर बर्तन से टन-टन की तेज आवाज आती है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस अनोखे जुगाड़ को लेकर दावा किया जा रहा है कि इससे आने वाली आवाज से पक्षी खेत में नहीं आते और दूर भाग जाते हैं। इस वीडियो को techzexpress नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है, जिसको अब तक 16 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं यूजर भी इस किसान के दिमाग की दाद दे रहे हैं और उसकी जमकर तारीफ कर रह रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कहां का है, इसका पता नहीं चल पाया है। आप भी देखिए किसान का देसी जुगाड़ (खबर के अंत में)

Video: बारातियों के जुगाड़ के आगे मानसून भी फेल, झमाझम बारिश के बीच भी नहीं छोड़ी दावतVideo: बारातियों के जुगाड़ के आगे मानसून भी फेल, झमाझम बारिश के बीच भी नहीं छोड़ी दावत

Comments
English summary
Farmer made a device from jugaad to drive away birds
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X