क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक ने यूजर्स को दिया नया शानदार फीचर, सगे-संबंधियों को ऐसे भेजें 360 Photos और HD Videos

दुनिया के सबसे विशाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने मंगलवार को अपने संदेश भेजने वाले मैसेंजर ऐप पर दो नई सुविधाएं शुरू कर दी हैं। दुनिया भर में फेसबुक डाटा लीक प्रकरण में बदनामी झेलने के बाद लीक से हटकर यह एक ऐसा काम है जिसे यूजर्स सराह रहे हैं।

By गौतम सचदेव
Google Oneindia News

Recommended Video

Facebook का New Feature, ऐसे भेज सकेंगे 360 Photos और HD Videos | वनइंडिया हिंदी
Facebook

नई दिल्ली। ऐसा कहा जाता है कि एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है और वो विज़ुअल्स हों तो मजा और भी दोगुना और भावनाओं को अभिव्यक्त करने में और भी आसानी हो जाती है। दुनिया के सबसे विशाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने मंगलवार को अपने संदेश भेजने वाले मैसेंजर ऐप पर दो नई सुविधाएं शुरू कर दी हैं। दुनिया भर में फेसबुक डाटा लीक प्रकरण में बदनामी झेलने के बाद लीक से हटकर यह एक ऐसा काम है जिसे यूजर्स सराह रहे हैं। अगर आप अपने साथियों और अपनों को शानदार HD Video और 360 फोटो नहीं भेज पा रहे थे तो आपके लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

भेज सकते हैं 360 डिग्री में खिंची तस्वीरें और VIDEO

भेज सकते हैं 360 डिग्री में खिंची तस्वीरें और VIDEO

हाल में फेसबुक मैसेंजर पर भेजे गए इमेज की क्वालिटी खराब होने की बात सामने आई थी जिसके बाद फेसबुक ने यह कदम उठाया है। अब आप अपने सगे-संबंधियों को शानदार क्वालिटी वाली 360 डिग्री में खिंची तस्वीरें और VIDEO भेज सकते हैं जब तक सामने वाला परेशान न हो जाए। इस साल के शुरूआत में ही फेसबुक ने अपने Messenger में स्टीकर और GIF भेजने की प्रक्रिया शुरू की थी जिसे भी यूजर्स का बढ़िया फीडबैक मिला था।

 कैसे भेजें 360 डिग्री वाली फोटो

कैसे भेजें 360 डिग्री वाली फोटो

अब आप यह सोचने लगे होंगे कि भाई यह 360 डिग्री वाली फोटो क्या बला है और इसका इस्तेमाल आप अपने फोन से कैसे कर पाएंगे तो यह उतना ही आसान है जितना आप सोच रहे हैं। चलिए हम आपको इसकी बारीकी आसान भाषा में समझा देते हैं। फेसबुक ने इस फोटो को खींचना और भी आसान बना दिया है। आपको 360 डिग्री वाली तस्वीर खींचते वक्त अपने कैमरे को Panorama के सेटिंग पर डालना है उसके बाद तस्वीर खींचनी है और जैसे सामान्य तस्वीर को आप किसी को भेजते थे ठीक उसी तरह इस तस्वीर को भी भेज देना है। ऐसी तस्वीरों की खूबसूरती खुले भूभाग, सी-फेस होटल, समुद्र के किनारे या फिर पहाड़ों और वादियों में निखर कर सामने आता है। आप जहां अपनी छुट्टियां मना रहे हैं वहाँ से भी सगे-संबंधियों को ऐसी तस्वीर या वीडियो शूट कर भेज सकते हैं।

कैसे बनाएं या भेजें 360 डिग्री वाली VIDEO

कैसे बनाएं या भेजें 360 डिग्री वाली VIDEO

अपने साथियों और सगे-संबंधियों को HD Videos भेजने के लिए आपको तस्वीर खींचने जैसी ही प्रक्रिया अपनानी होगी। कैमरे को पैनोरमा सेटिंग पर डालकर आप पहले 360 वीडियो या HD Video बना लें और फिर इसे भेज सकते हैं। बहुत सारे स्मार्टफोन में ऑटोमैटिक मोड पर HD वर्जन में वीडियो शूट होते हैं और अब इसे आप Messenger App के जरिए भेज सकते हैं। वीडियो देखने और भेजने के शौकीन लोगों को थोड़ा झटका लग सकता है कि अभी इस सुविधा के माध्यम से आप सिर्फ 720p क्षमता वाले वीडियो ही भेज सकते हैं। 1080p में VIDEO देखने या शेयर करने यूजर्स के लिए झटका है। इस नए फीचर को आजमाने में देर किस बात की, अपना फोन उठाएं और आजमाकर देखें यह फीचर।

360 डिग्री वाली VIDEO और फोटो कैसे पहचानें

360 डिग्री वाली VIDEO और फोटो कैसे पहचानें

इस नए फीचर का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपका Messenger अपडेट हो। इस शानदार फीचर को आजमाने के लिए आप प्ले स्टोर से अपना फेसबुक मैसेंजर अपडेट कर सकते हैं। आपके फ़ोन में 360 डिग्री वाली VIDEO और फोटो को पहचानना बिल्कुल आसान है। किसी को संदेश भेजते वक्त जब आप फोटो भेजेंगे तो दाईं तरफ एक कंपास का सिंबल दिखेगा। यह इस बात का प्रमाण है कि तस्वीर Panoramic Photo है। ठीक इसी तरह जब आप VIDEO भेजना चाहेंगे तो इस पर HD या SD मेकर का निशान दिखेगा। अगर आप चाहें तो आप फुल स्क्रीन मोड में अपने VIDEO की क्वालिटी बदल भी सकते हैं।

 कहां उपलब्ध हैं ये सुविधाएं

कहां उपलब्ध हैं ये सुविधाएं

फेसबुक मैसेंजर जरिए 360 डिग्री वाली फोटो भेजने की सुविधा iOS और Android वाले फोन पर दुनियाभर में उपलब्ध है। लेकिन HD videos भेजने की सुविधा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, हांगकांग, जापान, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, रोमानिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, स्विटजरलैंड, ताइवान, यूके और अमेरिका में उपलब्ध है।

#DeleteFacebook: हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करें अपना फेसबुक अकाउंट#DeleteFacebook: हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करें अपना फेसबुक अकाउंट

English summary
Facebook Brings 360 Photos And HD Videos To Messenger To Make It More Visual.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X