बीजेपी विधायक टी राजा को फेसबुक ने किया बैन, नफरत फैलाने का आरोप
नई दिल्ली: हेट स्पीच को लेकर विपक्षी दल लगातार फेसबुक पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी और फेसबुक पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद अब फेसबुक ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को बैन कर दिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर नफरत फैलाने के आरोप के चलते फेसबुक ने ये कार्रवाई की है।

मामले में फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने नीतियो का उल्लंघन करने वाले बीजेपी विधायक टी. राजा को बैन कर दिया है, जो हिंसा को बढ़ावा देते हैं और हमारे प्लेटफॉर्म से नफरत फैलाते हैं। ऐसे में फेसबुक ने विचार-विमर्श के बाद उनके अकाउंट को हटाने का फैसला लिया है। इसके अलावा अन्य जो भी यूजर फेसबुक का गलत इस्तेमाल करेंगे उनको भी इस प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। कुछ दिन पहले भी फेसबुक ने साफ किया था कि वो हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Facebook विवाद: संसदीय पैनल के सामने पेश हुए फेसबुक इंडिया चीफ अजित मोहन
टी राजा ने किया था ये दावा
आपको बता दें कि विधायक टी राजा सिंह ने पिछले महीने ट्विटर पर एक वीडियो में दावा किया था कि उनका कोई आधिकारिक फेसबुक पेज नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि कई एफबी पेज मेरे नाम से चलाए जा रहे हैं। ऐसे में मैं ये स्पष्ट कर देता हूं कि वो मेरे नहीं हैं और उस पर पोस्ट किसी भी सामग्री के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। उन्होंने सांप्रदायिक पोस्ट करने के आरोप को भी खारिज किया था। साथ ही कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट 2018 में हैक हुआ, उसके बाद उसे ब्लॉक कर दिया गया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट ने कुछ दिन पहले अपनी एक रिपोर्ट में फेसबुक पर गंभीर आरोप लगाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के एक नेता ने फेसबुक पर नफरत फैलाने वाला बयान दिया था। जिस पर फेसबुक की टीम कार्रवाई करने जा रही थी, लेकिन फेसबुक इंडिया की वरिष्ठ अधिकारी अंखी दास ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। इस रिपोर्ट के बाद से ही कांग्रेस ने बीजेपी और फेसबुक में सांठगांठ के आरोप लगाए और फेसबुक को सफाई देनी पड़ी।