क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायानगरी की अनोखी दास्तां : पति, पत्नी, प्रेमिका और पासपोर्ट, मुंबई का इंजीनियर सलाखों के पीछे पहुंचा

हसबैंड को अपनी पत्नी से प्रेमिका के बारे में जानकारी छिपाना महंगा पड़ा है। पति को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। जानिए क्या है मामला

Google Oneindia News

मुंबई, 09 जुलाई : यूं तो मायानगरी मुंबई में फिल्मी पटकथाएं लिखी जाती हैं, लेकिन कई बार स्क्रिप्ट में अप्रत्याशित ट्विस्ट भी देखे जाते हैं। मुंबई में 'पति, पत्नी और वो' की थीम पर कई कहानियां लिखी जा चुकी हैं, लेकिन ये कहानी रील नहीं रियल लाइफ की है। एक पति अपनी प्रेमिका के साथ वेकेशन एंजॉय करने मालदीव जाने में तो कामयाब रहा, लेकिन उसे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि वापस लौटने पर उसका ठिकाना घर के नरम बिस्तर नहीं, जेल की सलाखें होंगी। जी हां, पति, पत्नी और प्रेमिका की इस स्टोरी में एक चौथा पी भी है- पासपोर्ट। वाइफ के साथ चीटिंग करने वाला ये हसबैंड पासपोर्ट के कारण सलाखों के पीछे पहुंचा है। जानिए क्या है पूरा मामला

प्रेमिका के साथ मशगूल पति

प्रेमिका के साथ मशगूल पति

फोर पी वाली इस स्टोरी के चार किरदार हैं। पति, पत्नी, प्रेमिका और पासपोर्ट। प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ाने मालदीव गए 32 साल के पति महोदय पत्नी से ऑफिस के काम से जाने की बात कह कर निकले थे। पत्नी ने कई बार फोन किया, लेकिन प्रेमिका के साथ मशगूल पति ने कोई जवाब नहीं दिया। पकड़े जाने के डर से पति ने मालदीव से जल्दी भारत लौटने का फैसला लिया, लेकिन किस्मत को इस बार कुछ और मंजूर था।

बीवी से चीटिंग के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़े

बीवी से चीटिंग के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़े

मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाला ये इंजीनियर प्रेमिका संग मालदीव गया। पत्नी ने पति को वॉट्सऐप पर लगातार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इंजीनियर पति वाइफ से मालदीव ट्रिप की बात छिपाकर रखना चाहता था, इसके लिए उसने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ डाले।

प्रेमिका संग जाने को ऑफिशियल ट्रिप का बहाना

प्रेमिका संग जाने को ऑफिशियल ट्रिप का बहाना

ऑफिशियल ट्रिप का बहाना बनाकर मालदीव गए इंजीनियर ने बीवी से 'प्रेमिका संग मालदीव वेकेशन' वाली बात छिपाने के लिए पासपोर्ट पर वीज़ा-मुहर वाले कुछ पन्ने फाड़ दिए। मालदीव से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने पासपोर्ट की जांच के दौरान कुछ पन्ने गायब पाए। पूछताछ करने पर पति संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इंजीनियर हसबैंड इस बात से अनजान था कि पास पासपोर्ट के पन्ने फाड़ना आपराधिक कृत्य है, और ऐसा करना बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

प्रेमिका के साथ वह मालदीव में छुट्टियां

प्रेमिका के साथ वह मालदीव में छुट्टियां

इंजीनियर हसबैंड की मालदीव ट्रिप के संबंध में इंडियाटुडे डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक पति गुरुवार रात मुंबई पहुंचा। इमीग्रेशन अधिकारियों ने देखा कि उसके पासपोर्ट से पेज नंबर 3-6 और 31-34 गायब थे। पूछने पर पहले तो उसने टाल-मटोल का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही उसे पुलिस को सौंपा गया, उसने स्वीकार किया कि अपनी प्रेमिका के साथ वह मालदीव में छुट्टियां मनाने गया था। उसने पुलिस के सामने अपनी योजना बताई। उसने स्वीकार किया कि पत्नी से मालदीव ट्रिप की बात छिपाने के लिए उसने पासपोर्ट के पन्नों को फाड़ दिया।

इंजीनियर हसबैंड सलाखों के पीछे पहुंचा

इंजीनियर हसबैंड सलाखों के पीछे पहुंचा

आव्रजन अधिकारी ने सहार पुलिस को अपनी शिकायत में कहा, आरोपी ने जानबूझकर अपने पासपोर्ट के पृष्ठ फाड़े। मालदीव से भारत की यात्रा की। यात्रा की बात छिपाना पासपोर्ट प्राधिकरण और आव्रजन विभाग के साथ धोखाधड़ी का अपराध है। इस मामले में पुलिस ने कहा, शख्स इस बात से अनजान था कि भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट को नुकसान पहुंचाना आपराधिक कृत्य है। उसे धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- YSRC lifetime president : जगन के सिर 'ताज', CM बेटे को छोड़ मां ने बेटी का थामा हाथ, ECI की मुहर का इंतजारये भी पढ़ें- YSRC lifetime president : जगन के सिर 'ताज', CM बेटे को छोड़ मां ने बेटी का थामा हाथ, ECI की मुहर का इंतजार

Comments
English summary
Engineer ripped out pages from passport to keep Maldives trip secret from wife, arrested in Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X