क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एकनाथ शिंदे की पत्‍नी लता एकनाथ शिंदे कौन हैं? जो जिंदगी के सबसे बड़े सदमे के बाद भी बनी रहीं ढाल

एकनाथ शिंदे की पत्‍नी लता एकनाथ शिंदे कौन हैं? जो जिंदगी के सबसे बड़े सदमे के बाद भी बनी रही ढाल

Google Oneindia News

मुंबई, 30 जून: शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को राजभवन में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। चंद दिनों पहले उद्धव ठाकरे सरकार के साथ बगावत कर सीएम की कुर्सी हथियाने वाले शिंदे आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसमें उनकी पत्‍नी लता एकनाथ शिंदे की अहम भूमिका रही है।

जीवन के सबसे बड़े सदमें के बावजूद बनी रही ढाल

जीवन के सबसे बड़े सदमें के बावजूद बनी रही ढाल

अपनी आंखों के सामने अपने बच्‍चों को खोने के बाद डिप्रेशन में होने के बावजूद लता शिंदे ने ना खुद जिंदगी से हार नहीं मानी और ना अपने पति शिंदे को मानने दी। लता ने को संभाला साथ ही पति शिवनाथ शिंदे के लिए हमेशा मजबूत कंधा बनी रही और कदम पर उनका साथ देती रहीं।

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस के तीर से चारों खाने चित्त उद्धव ठाकरे, ना पद रहा ना पार्टी! जानिए क्यों?Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस के तीर से चारों खाने चित्त उद्धव ठाकरे, ना पद रहा ना पार्टी! जानिए क्यों?

 गम में डूबी मां लता टूट चुकी थी लेकिन....

गम में डूबी मां लता टूट चुकी थी लेकिन....

एकनाथ दंपत्ति ने अपने जीवन में वो दौर देखा है जिसको सुनकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एकनाथ शिंदे का हंसता खेलता परिवार था लेकिन एक दिन ऐसा आया कि एकनाथ और उनकी पत्‍नी लता की आंखों के सामने उनके दोनों बच्‍चें पानी में डूब कर मर गए। अपनी आंखों के सामने अपने बच्‍चों को खो देने के गम में डूबी मां लता इस हादसे से टूट चुकी थी लेकिन उन्‍होंने अपने पति और परिवार को ढाढस देकर बाहर निकाला और हर कठिन से कठिन समय में परिवार की ढाल बनी रहीं।

Maharashtra सीएम बने एकनाथ शिंदे, दो बच्‍चों की उनकी आंखों के सामने हो गई थी मौत,छोड़ दी थी राजनीतिMaharashtra सीएम बने एकनाथ शिंदे, दो बच्‍चों की उनकी आंखों के सामने हो गई थी मौत,छोड़ दी थी राजनीति

11 वीं पास एकनाथ शिंदे से लता की हुई थी शादी

11 वीं पास एकनाथ शिंदे से लता की हुई थी शादी

एकनाथ शिंदे जिनका पूरा नाम संभाजी शिंदे महाराष्ट्र राज्य जो मुख्‍यमंत्री बन चुके हैं। उन्‍होंने महज 11 वीं तक की पढ़ाई मंगला हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, ठाणे से की। लता एकनाथ शिंदे से जब उनकी शादी हुई तब दोनों कम उम्र के ही थे।

बिजनेस वूमेन हैं लता एकनाथ शिंदे

बिजनेस वूमेन हैं लता एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे जब ऑटो चलाते थे उस दौर से लेकर आज महाराष्‍ट्र मुख्‍यमंत्री बनने तक लता शिंदे ने हर स्थिति में अपने पति एकनाथ के साथ डट कर खड़ी रहीं। लता एक बिजनेस संभालने के साथ अपने परिवार को संभाल रही हैं।

एकनाथ शिंदे का बेटा ऑथोपेडिक सर्जन और संभाल रहा ये जिम्‍मेदारी

एकनाथ शिंदे का बेटा ऑथोपेडिक सर्जन और संभाल रहा ये जिम्‍मेदारी

एकनाथ शिंदे और लता शिंदे का एक बेटा श्रीकांत शिंदे है जो एक ऑथोपेडिक सर्जन हैं और जिन्हें कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया, जो एनसीपी के आनंद परांजपे को हराकर एमएनएस के राजू पाटिल और शिवसेना से हार गए।

Comments
English summary
Eknath Shinde's wife Lata Eknath Shinde? The shield that remained even after the biggest shock of life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X