क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनता पर महंगाई की एक और मार, उच्चतम स्तर पर पहुंचीं खाद्य तेल की कीमतें

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 मई: लॉकडाउन ने जनता की कमर पहले ही तोड़ रखी थी, ऐसे में जो बाकी की कसर थी वो महंगाई पूरा कर दे रही है। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम तो बढ़ ही रहे थे, लेकिन अब खाद्य तेल की कीमतें भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। पिछले एक साल के आंकड़े पर नजर डालें तो इसमें 50 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। हालांकि सरकार तेल कीमतों में नरमी लाने का तरीका खोज रही है।

Inflation

दरअसल खुदरा बाजार में खाद्य तेल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में ही इसमें कम से कम 7 से 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ऐसे में जो कच्ची घानी सरसों का तेल 150-155 रुपये का मिल रहा था, वो अब 160-170 के बीच पहुंच गया है। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है, जो अब 160 रुपये के आसपास बिक रहे हैं। वहीं सरसों की नई फसल कटने के बावजूद इस तरह कीमतों की बढ़ोतरी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने सोमवार को सभी हितधारकों के साथ एक बैठक की। इसमें खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने सभी राज्यों, उद्योग के हितधारकों से कीमतों में नरमी के तरीके खोजने को कहा। उनके मुताबिक घरेलू खाद्य तेल की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि का एक कारण ये भी है कि भारत में तिलहन का घरेलू उत्पादन और उपलब्धता मांग से काफी कम है।

निगम बनाएगी फार्म हाउस, तिलहन के बीज उगाएंगे, तेल निकालने की फैक्ट्री भी लगाई जाएगीनिगम बनाएगी फार्म हाउस, तिलहन के बीज उगाएंगे, तेल निकालने की फैक्ट्री भी लगाई जाएगी

आयात है ज्यादा
वहीं एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 70 फीसदी खाद्य तेल इंडोनेशिया, मलेशिया, ब्राजील और यूएसए से आता है। ऐसे में देश में तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के मार्केट कैप पर निर्भर रहती हैं। मौजूदा वक्त में तेल कम होने की वजह से चीन मुंह मांगी कीमत कई देशों को देने को तैयार है। जिस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ते हैं और भारत में भी इसका असर दिखता है।

Comments
English summary
Edible oil prices highest level international market
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X