क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के ये 12 अस्पताल होंगे बंद, कर रहे थे इन नियमों का उल्लघंन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने राधजानी के 12 अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।प्रशासन ने बॉयोमेडिकल अपशिष्ट नियमों का उल्लंघन करने के कराण इन अस्पतालों को बंद करने के आदेश दिए हैं। भर्ती मरीजों की सहूलियत को देखते हुए इन अस्पतालों को फिलहाल एक हफ्ते का समय दिया गया है। डीपीसीसी ने इसके अलावा गड़बड़ी करने वाले 56 अन्य अस्पतालों को भी चिह्नित किया है।

DPCC has issued closure notices to 12 hospitals for not adhering to biomedical waste norms

यह कार्रवाई बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 का पालन करने में विफल रहने वाले हॉस्पिटलों के खिलाफ की गई है। डीपीसीसी ने हाल ही इन अस्पतालों पर छापेमारी की थी। जिसमें पाया था कि, अस्पतालों से हर दिन कई टन बायो मेडिकल अपशिष्ट निकलता है। यह अपशिष्ट काफी नुकसान दायक होता है। अस्पताल में भर्ती हर रोगी से प्रतिदिन औसतन डेढ़ किलोग्राम अपशिष्ट निकलता है।

इस मामले पर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कहा, जिन 12 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस जारी हुआ है, उन्हें पहले भी कई बार नोटिस जारी किए गए थे, इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने बायो-वेस्ट को लेकर उचित कदम नहीं उठाए। इन अस्पतालों ने मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट करने के लिए दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी से ऑथराइजेशन नहीं लिया था। जिसके चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

डीपीसीसी ने एसबी हेल्थकेयर- अबुल फजल एंक्लेव, फराज अस्पताल-शाहीन बाग, अविदीन अस्पताल- जोगाबाई, जामिया नगर, जेएमसी अस्पताल- करोल बाग, जनकल्याण अस्पताल- खजूरी खास, आस्था मेडिकल सेंटर- लाजपत नगर-2, ऑरेंज ट्री रीस्टोरेशन सेंटर-लाजपत नगर -4, मौजीराम लॉयन्स आई हॉस्पिटल-बख्तावरपुर, भारद्वाज अस्पताल- बुद्धविहार फेज-2, ओम शिवशक्तिमान नर्सिंग होम-किराड़ी,मेडिकेयर हॉस्पिटल- ओखला, इकबाल फैजी चेरिटेबल मेडिकल सेंटर एवं नर्सिंग होम- जामिया नगर के इन अस्पतालों को बंद किया है।

कनॉट प्लेस में संडे-मंडे को गाड़ियों की नो एंट्री, कारोबारियों ने किया प्रदर्शनकनॉट प्लेस में संडे-मंडे को गाड़ियों की नो एंट्री, कारोबारियों ने किया प्रदर्शन

English summary
DPCC has issued closure notices to 12 hospitals for not adhering to biomedical waste norms
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X