क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिमला: मोदी के आने से पहले कांग्रेसियों को BJP में शामिल करने को लेकर पार्टी में झगड़ा

पीएम मोदी के शिमला दौरे से पहले भाजपा में कांग्रेसियों को शामिल करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार में तकरार शुरू हो गई है।

Google Oneindia News

शिमला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिमला दौरे से पहले हिमाचल भाजपा में कांग्रेस पार्टी और दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार में तकरार शुरू हो गई है। जहां एक ओर धूमल दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस से टूट कर कई लोग भाजपा में आ रहे हैं वहीं कांगड़ा के सांसद और भाजपा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य शांता कुमार ने आज भाजपा को गंगा करार देते हुये इसमें किसी गलत आदमी के आने का विरोध किया है। हालांकि भाजपा ने आज कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाते हुये शिमला शहर के पूर्व मेयर मधु सूद सहित 12 लोगों की भाजपा में शामिल किया है।

शिमला: मोदी के आने से पहले कांग्रेसियों को BJP में शामिल करने को लेकर पार्टी में झगड़ा

दरअसल नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल ने दावा किया है कि 27 अप्रैल को कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शाामिल होने की शुरुआत चौपाल से विधायक बलवीर वर्मा ने कर दी है। अब कई और नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने वाले हैं, लेकिन भाजपा में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं, इसका खुलासा धूमल ने नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि कई कांग्रेसी विधायक और कार्यकर्ता उनके संपर्क में हैं, कितने ज्वाइन करते हैं, यह वक्त बताएगा। उनका कहना था कि बीजेपी छोडकर गए नेताओं को फिर से पार्टी में लेने का फैसला राज्य इकाई और राष्ट्रीय इकाई बातचीत करके लेती है। ये भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल होगा आम आदमी पार्टी का ये बड़ा नेता, केजरीवाल को एक और झटका

लेकिन इस बीच कांगड़ा के सांसद शांता कुमार ने भाजपा की तुलना गंगा से करते हुए कहा कि भाजपा गंगा की तरह है और इसमें कोई गलत व्यक्ति नहीं आ सकता, यदि आ भी गया तो वह गलत नहीं रहेगा। शांता कुमार ने कहा कि पार्टी की विचारधारा रखने वाला कोई भी व्यक्ति पार्टी में आ सकता है क्योंकि भाजपा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। दरअसल इन दिनों कुछ कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं। इस बात के संकेत पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भी दिए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे चेहरे भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं जिन पर अपराधिक मामले चल रहे हैं। इस पर शांता कुमार ने कहा कि गंगा में कई नदी-नाले मिलते हैं, लेकिन गंगा हमेशा पवित्र रहती है और उसी तरह भाजपा भी है। शांता कुमार ने कहा कि भाजपा को इस वक्त देश भर में उम्मीद से ज्यादा प्रचंड बहुमत मिल रहा है और प्रदेश में भी भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी। ये भी पढ़ें- एक और प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने के अभियान का मोदी 27 को करेंगे आगाज

शांता कुमार ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि अगला सीएम कौन होगा इस बात का फैसला संगठन करेगा। शांता कुमार ने दिल्ली के एमसीडी चुनावों में भाजपा को मिली जीत पर बधाई दी और आम आदमी पार्टी को एक बुलबुला बताया। उन्होंने कहा कि जो विश्वास जनता ने आम आदमी पार्टी पर जताया था उस विश्वास पर पार्टी खरा नहीं उतर सकी। शांता कुमार ने दुख जताया कि एक सशक्त विपक्ष के रूप में भी आम आदमी पार्टी अपना जनाधार नहीं बना सकी।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले शिमला में कांग्रेस को झटका लगा है। नगर निगम की पूर्व मेयर मधु सूद व कैलाश जिला फेडरेशन के अध्यक्ष बृजलाल सहित 12 लोगों ने बिना शर्त बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज यह लोग बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी में शामिल होने वालों में पूर्व मेयर एमसी शिमला मधु सूद, पूर्व पार्षद कंवलजीत सिंह, सचिव व्यापार मंडल शिमला नितीन सोहल, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, जिला परिषद सदस्य सुन्नी गिरधारी लाल, नेहा ठाकुर बीडीसी सदस्य सुन्नी, दीपक व्यापार मंडल सदस्य, सेवानिवृत्त उप निदेशक हायर एजुकेशन जीवन शर्मा, शिक्षक महासंघ से जुड़े गुरुदेव शर्मा, सीताराम धीमान सेवानिवृत्त सहायक रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता बोर्ड, शिवेंद्रा सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट व बृज लाल शामिल हैं।

Comments
English summary
dispute in himachal bjp over joining of conngress leaders in party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X