क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दर्द-ए-दामाद: वाड्रा की बदसलूकी भी कांग्रेसियों को अदा लगती है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शनिवार की रात को देश के दामाद राबर्ट वाड्रा की जिस तरह से निंदा हो रही है उसकी वजह से गांधी परिवार समेत पूरे कांग्रेस में उथुल-पुथल मची हुई है। लेकिन अपने दामाद की हरकत को वो गलत नहीं ठहरा रही है बल्कि उनकी इस बदसलूकी को भी वो कवर अप करने में लगी हुई है। तभी तो कांग्रेसी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने उल्टा मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी के भी पीछे इतना पड़ना सही है।

कोई बार-बार एक आदमी से एक ही सवाल करेगा तो जाहिर है किसी को भी गुस्सा आ जायेगा। वाड्रा को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है तो वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अगर वाड्रा के खिलाफ एएनआई न्यूज एजेंसी की ओर से शिकायत मिलती है तो सरकार कार्रवाई करेगी लेकिन अभी तक एएनआई की ओर से हमसे कुछ कहा नहीं गया है।

<strong>Video: सोनिया के दामाद वाड्रा ने की मीडिया से बदसलूकी, जमकर दी गालियां</strong>Video: सोनिया के दामाद वाड्रा ने की मीडिया से बदसलूकी, जमकर दी गालियां

यही नहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कानून अपना काम करेगा हम बदले की राजनीति पर भरोसा नहीं करते हैं। जबकि कांग्रेस पूरी तरह से अपने दामाद को बचाने में जुटी हुई है उसे तो अपने जमाई का गुस्सा भी अदा लग रही है।

गौरतलब है कि भारत के गर्ममिजाज राबर्ट वाड्रा की एनएआई के पत्रकार के साथ बदसलूकी करने के बाद मीडिया में मचे शोर और विभिन्न राजनीतिक दलों की निंदा के बाद उनकी सास सोनिया गांधी भी उनसे मिलने उनके घर पहुंची थीं लेकिन वाड्रा और उनके बीच की बातें मीडिया में उजागर नहीं हुई हैं।

<strong>क्या है लैंड डील का असली लोचा जिसके चलते वाड्रा ने खो दिया आपा और देने लगे गालियां?</strong>क्या है लैंड डील का असली लोचा जिसके चलते वाड्रा ने खो दिया आपा और देने लगे गालियां?

आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली के अशोक होटल में राबर्ट वाड्रा उस समय अपना आपा खो बैठे जिस समय उन से न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकार ने हरियाणा जमीन घोटाले के बारे में सवाल पूछ लिया था। उन्होंने पत्रकार के माइक के फेंक दिया और अपने सुरक्षाकर्मियों को भी इशारा किया वो कैमरामैन और रिपोर्टर की सारी फुटेज को डिलीट करवाये जिसके बाद वाड्रा के सुरक्षाकर्मियों ने भी पत्रकार और कैमरामैन के साथ बदसलूकी की।

कांग्रेसियों की इस हरकत पर आप लोग क्या कहना चाहेंगे, अपनी बात नीचे के कमेंट बॉ्कस में दर्ज कीजिये।

Comments
English summary
Congress general secretary Digvijay Singh on Sunday defended businessman and Sonia Gandhi's son-in-law Robert Vadra, saying he is amazed by the media attention given to a minor incident involving the latter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X