क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धर्मेंद्र बोले- हमें राजनीति की ABC भी नहीं आती, बेटे सनी को लेकर कही ये बड़ी बात

Google Oneindia News

मुंबई। अभिनय से राजनीति में आए एक्टर सनी देओल ने सोमवार के बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर गुरुदासपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे लेकिन उनके पिता सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र नहीं पहुंचे। इसके बाद सोमवार शाम उनका एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, हमें राजनीति का ABC नहीं पता, लेकिन देशभक्ति हमारे खून में है।

हमें राजनीति का 'एबीसी' तो नहीं पता

हमें राजनीति का 'एबीसी' तो नहीं पता

सोमवार को मुंबई में अपना वोट डालकर निकले अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, धर्मेंद्र ने कहा कि हमें राजनीति का 'एबीसी' तो नहीं पता लेकिन राजनीति हमारे खून में कूट-कूट कर भरी हुई है। आप बीकानेर जाकर देखिए और लोगों से पूछिए कि धर्मेंद्र ने क्या काम किया है वो आपको बताएंगे कि आपके धर्मेंद्र ने क्या क्या किया। सनी भी देश की सेवा करेंगे। वह उनके राजनीति में आने से खुश हैं।

अब बहुत सारे भाई-बहन भली बुरी बातें कहेंगे

सनी के नामांकन से एक दिन पहले धर्मेंद्र ने अपनी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि, राजनीति मुकद्दर में थी, हम चले आए। अब बहुत सारे भाई-बहन भली बुरी बातें कहेंगे। उन सब कि बातें सिर-माथे पर। एक बात मैं दावे के साथ देना चाहता हूं जो काम बीकानेर में 50 साल से ना हो सके माने 5 साल में करवा लिए थे। वहीं आज नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए सनी देओल ने कहा था कि, मैं पक्का देशभक्त हूं। मैं तुम्हारा हूं, कहीं नहीं जाऊंगा। डरने की जरूरत नहीं, मैं तुम्हारे साथ हूं। माना कि मुझे राजनीति की समझ नहीं, मगर धीरे-धीरे आ जाएगी। हिंदुस्तान जिंदाबाद था और रहेगा।'

<strong>सनी देओल के नामाकंन पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लेकर दिया ये बयान</strong>सनी देओल के नामाकंन पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लेकर दिया ये बयान

नामांकन से पहले स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंच सनी

नामांकन से पहले स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंच सनी

सनी देओल ने गुरदास लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सोमवार को मत्था टेका। नीली पगड़ी एवं नीली कमीज पहने 62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भ गृह में अरदास की। साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। देओल का सामना मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब लोकतांत्रिक गठब‍ंधन (पीडीए) के लाल चंद से होगा।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

Comments
English summary
Dharmendra says We don't know the ABC of politics but patriotism is in our blood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X