क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मराठा आरक्षण को लेकर राज ठाकरे का फडणवीस पर हमला, CM ने रद्द की अपनी पाढ़नपुर यात्रा

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को मराठा समुदाय की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र में हर साल होने वाली धार्मिक यात्रा वारी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन कई मराठा संगठनों ने उनके कार्यक्रम में बाधा डालने की धमकी दी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि वारी के दौरान तमाम शद्धालु पंढरपुर की यात्रा पर जाते हैं, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को शामिल होना था।

fadnvis

क्या है वारी

मराठा संगठनों की धमकी के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि वारी 700 साल पुरानी परंपरा है, जिसमे श्रद्धालु पंढरपुर जाते हैं। मैं भी पिछले तीन वर्ष से यहां जा रहा हूं, कुछ संगठनों ने मेरे खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, उनका यह फैसला गलत है। अगर मेरी वजह से 10 लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा है तो मैं वहां नहीं जाउंगा। आपको बता दें कि भगवान विट्ठल और रुक्मणी की समर्पित सोलापुर जिले में पंढरपुर मंदिर है, जहां यह परंपरा कई दशकों से चली आ रही है।

इसे भी पढ़ें- जो लोग शरीयत पर भरोसा करते हैं वो पाकिस्तान जा सकते हैं- साक्षी महाराज

मराठा संगठन की धमकी

इस वर्ष एकादशी के मौके 23 जुलाई पर यह यात्रा होनी है। कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री इस पूजा में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि आरक्षण के संबंध में मराठा समुदाय ने प्रदर्शन का ऐलान किया है। मराठा समुदाय के लोगों ने सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर यह धमकी दी है। उनका कहना है कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं हम इस धार्मिक कार्यक्रम में बाधा डालेंगे।

16 फीसदी आरक्षण की मांग

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी मराठाओं की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री इस समुदाय के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कहा था कि बंबई उच्च न्यायालय समुदाय के लिए आरक्षण को मंजूरी देती है तो वह मराठा उम्मीदवारों को 72000 पदों पर 16 फीसदी पद आवंटित कर देंगे। वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: सीपीआई-एम विधायक ने किया रामायण का पाठ, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Comments
English summary
Devendra Fadanvis cancels his Padhanpur visit Raj Thakre call him liar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X