क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली हिंसा: अपने हुनर से सैकड़ों घायलों की मदद करने वाले मुस्तफाबाद के दो हज्जाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाकों में 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा में 47 लोगों की जान चली गई है। कई सौ लोग हिंसा में घायल हुए हैं। एक तरफ जहां हिंसा हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों की भी कमी नहीं रही जिन्होंने अपनी जान का ख्याल ना करते हुए लोगों की मदद की। मुस्तफाबाद के वसीम और शहजाद भी दो ऐसे ही शख्स हैं। पेशे से हज्जाम वसीम और शहजाद ने अपने हुनर से सैकड़ों घायलों की और ड़ॉक्टरों की मदद की।

 delhi violence Two Mustafabad Barbers Helped Hundreds during Riots

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, वसीम और शहजाद ने अपने हुनर से सैकड़ों घायलों की और ड़ॉक्टरों की मदद की। 24 फरवरी को शहजाद अपने सैलून पर ही थे। तभी उनको किसी जानकार ने पास के अलहिन्द अस्पताल आने को कहा। हिंसा के चलते हो रही अफरातफरी के बीच इस एरिया में यही अस्पताल था। जहां स्टाफ था और घायलों को इलाज दिया जा रहा था।

शहजाह बताते हैं कि वो और वसीम अस्पताल पहुंचे तो जो देखा वो डराने वाला था। सैकड़ों लोग घायल अवस्था में पहुंचे थे। बहुत से लोगों को सिरों में चोट लगी थीं। सिर में पट्टी और टांके भरने के लिए बालों को काटना होता है। डॉक्टरों के पास ना तो इतना वक्त था और ना टीम। ऐसे में शहजाद और वसीम ने अपने औजार निकाले और मदद में जुट गए। दोनों ने सैकड़ों लोगों के सिरों को शेव किया, जो घायल थे और बिना बाल हटे टांके नहीं भरे जा सकते थे। शहजाद का कहते हैं, पहले कभी इस तरह से खून टपकते सिरों पर उस्तरा और कैंची नहीं चलाई थी लेकिन मुझे लगा कि अगर डॉक्टरों और स्टाफ की मदद कर सका तो ये बहुत बड़ी इंसानियत होगी। अल हिन्द अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि करीब 500 लोगों का जो हिंसा में घायल थे, उनके यहां इलाज हुआ है।

बता दें कि दिल्ली में हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। घायल एक और पीड़ित ने बुधवार को दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान 18 वर्षीय आकिब की मौत हो गई। आकिब को 24 फरवरी को जीटीबी में भर्ती कराया गया था। सिर्फ जीटीबी अस्पताल में ही मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।

ये भी पढ़ें -दिल्‍ली हिंसा प्रभावित इलाकों पहुंचे राहुल, बोले- पूरे देश का नुकसान हुआ हैये भी पढ़ें -दिल्‍ली हिंसा प्रभावित इलाकों पहुंचे राहुल, बोले- पूरे देश का नुकसान हुआ है

Comments
English summary
delhi violence Two Mustafabad Barbers Helped Hundreds during Riots
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X