क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्द दिल्ली पुलिस के जवानों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन, मोबाइल पर भेजा जाएगा हर अपडेट

Google Oneindia News

Corona Vaccine Update: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। इस बीच एक राहत भरी खबर भी है, जहां भारत में ही कई कंपनियों की वैक्सीन उत्पादन के अंतिम चरण में है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल पर देशवासियों को वैक्सीन का तोहफा सरकार की ओर से मिल जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकी फ्रंटलाइन पर खड़े उसके जवानों को राहत मिल सके।

मोबाइल के जरिए मिलेगी जानकारी

मोबाइल के जरिए मिलेगी जानकारी

दिल्ली पुलिस जल्द ही अपने कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए बाकायदा उन्हें SMS के जरिए अलर्ट जाएगा। इससे संबंधित आदेश सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कोविड नोडल अधिकारी मुक्तेश चंद्र के मुताबिक जल्द ही वो टीकाकरण अभियान शुरू कर देंगे। किस जवान और अधिकारी को कब टीका लगना है, इसकी पूरी जानकारी उनको मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी।

3 जनवरी तक होगी एक्सरसाइज

3 जनवरी तक होगी एक्सरसाइज

उनके मुताबिक टीकाकरण से पहले ये बात जरूरी है कि सभी पुलिसकर्मियों का नंबर पीआईएस सिस्टम में दर्ज और अपडेट हो। सभी जिला पुलिस मुख्यालयों को इस एक्सरसाइज को पूरा करने के लिए 3 जनवरी 2021 तक का वक्त दिया गया है, ताकी कोई भी पुलिसकर्मी छूटे ना। वहीं जिन पुलिसकर्मियों के नंबर पीआईएस प्रणाली में नहीं हैं, उनको डीसीपी/आईटी द्वारा मेल के जरिए सूचित किया जाएगा।

दिल्ली की जनता का नंबर कब?

दिल्ली की जनता का नंबर कब?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि राजधानी में पहले चरण में तीन प्राथमिकता समूहों (Priority Groups) के कुल 51 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। साथ ही उनका डेटा भी केंद्र को भेजा जाएगा। इसमें तीन लाख स्वास्थ्यकर्मी, 6 लाख फ्रंटलाइन वर्क जैसे पुलिसकर्मी और नागरिक सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई थी कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में कोरोना वायरस की वैक्सीन आ सकती है।

Covid-19 mutations: क्या 2021 में ज्यादा जानलेवा होगा कोरोना का नया रूपCovid-19 mutations: क्या 2021 में ज्यादा जानलेवा होगा कोरोना का नया रूप

English summary
Delhi Police will soon get Corona vaccine, update will be sent on mobile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X