क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में लागू होगा योगी फॉर्मूला, दंगाइयों से वसूला जाएगा जुर्माना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस हिंसा में अबतक 42 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 250 से अधिक लोग घायल हैं। दिल्ली पुलिस ने हिंसा के विभिन्न मामलों में 123 एफआईआर दर्ज की है जबकि हिंसा से जुड़े मामलों में 630 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस की तर्ज पर एक अहम फैसला किया है।

दिल्ली पुलिस दंगाइयों की संपत्ति कुर्क करेगी

दिल्ली पुलिस दंगाइयों की संपत्ति कुर्क करेगी

दिल्ली पुलिस निजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाइयों की संपत्ति कुर्क करेगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर ये जानकारी दी कि दंगाइयों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। बता दें कि यूपी पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सख्त कदम उठाया था और उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क करने का फैसला किया था। इसके लिए पुलिस ने 400 लोगों को नोटिस भेजा था।

ये भी पढ़ें: Delhi Violence: नफरत भरे मैसेज भेजने वालों पर पुलिस रख रही है नजरये भी पढ़ें: Delhi Violence: नफरत भरे मैसेज भेजने वालों पर पुलिस रख रही है नजर

संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी वसूली

संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी वसूली

एक अधिकारी ने बताया कि एसआईटी और स्थानीय पुलिस को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं कि नुकसान का आकलन करने के लिए नगर निगम और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। एसआईटी की दो टीमें इस हिंसा की जांच कर रही हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान मौजपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, शिव विहार, भजनपुरा, करावल नगर, गोकुलपुरी, सीलमपुर और आसपास के इलाकों में दंगाइयों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया, कई दुकानों को जला दिया जबकि इस दौरान कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

1000 दंगाइयों की पहचान की गई

1000 दंगाइयों की पहचान की गई

एसआईटी उन लोगों की पहचान कर रही है जिन्होंने हिंसा के दौरान आगजनी, लूटपाट और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस को शक है कि स्थानीय अपराधियों ने जाफराबाद, करावल नगर, मौजपुर, भजनपुरा और आसपास के इलाकों में हालात का फायदा उठाया। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 1000 दंगाइयों की पहचान की गई है और 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को अनुमान है कि करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

630 लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

630 लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार रखने और उसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत 25 लोगों सहित अब तक 123 एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। प्रभावित इलाकों में दुकानें भी खुलने लगी हैं। हालांकि, हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी भी बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि हिंसा से जुड़े मामले में अभी और भी केस दर्ज किए जाएंगे।

Comments
English summary
delhi police to make rioters pay for property damage, just like up police during CAA protests
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X