क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

होली की खुमारी में सड़कों पर निकले हुड़दंगी, दिल्ली पुलिस ने काटे 9300 चालान

त्योहारों के जोश में लोग अकसर सड़क पर बेपरवाह हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ होली के मौके पर भी हुआ जब दिल्लीवाली होली के रंग में ऐसा डूबे कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। दिल्ली पुलिस ने होली के मौके पर शहर में 9,300 लोगों पर कार्रवाई की। इनमें से 1,900 मामले केवल शराब पीकर गाड़ी चलाने के थे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। त्योहारों के जोश में लोग अकसर सड़क पर बेपरवाह हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ होली के मौके पर भी हुआ जब दिल्लीवाले होली के रंग में ऐसा डूबे कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। दिल्ली पुलिस ने होली के मौके पर शहर में 9,300 लोगों पर कार्रवाई की। इनमें से 1,900 मामले केवल शराब पीकर गाड़ी चलाने के थे।

Delhi Police

होली के मौके पर दिल्लीवासियों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। रंग और ठंडाई के नशे में सराबोर दिल्लीवासियों ने होली पर जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। दिल्ली पुलिस ने होली के दिन 9,300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की है। इसमें से सबसे अधिक मामले बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के देखने को मिले।

दिल्ली में लगभग 4,634 लोगों पर बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने को लेकर कार्रवाई की गई। वहीं काफी मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने के भी देखने को मिले। शुक्रवार के दिन तकरीबन 1,900 लोगों ने शराब पीकर शहर में गाड़ी चलाई। इसमें से 608 मामले केवल दक्षिणी दिल्ली के थे। इसके अलावा 1,164 मामलों में दुपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करते पकड़े गए। दिल्ली पुलिस ने इन सभी लोगों का होली के दिन चालान काटा।

वहीं 1,589 लोगों पर बाकी नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई। होली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। पूरे शहर में अधिक से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था ताकि होली के मौके पर कोई अप्रिय घटना हो।

ये भी पढ़ें: महिला का भूमाफिया पर रेप की कोशिश का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया सुरक्षा का आदेश

English summary
Delhi Police Booked 9300 People On Holi For Traffic Rules Violations, 1900 Alone For Drunken Driving.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X