क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में आप सरकार की अनोखी पहल, IAS-IPS का सपना देखने वाले छात्रों के लिए खास मुहिम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Delhi government: शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कई सार्थक कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली में रहने वाले जो बच्चे सिविल सेवा में जाने का सपना देख रहे हैं, उनकी मदद के लिए आप सरकार ने नई पहल की शुरुआत की है। आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखने वाले बच्चों के लिए एक बेहतरीन कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमे आईपीएस पुलिस आयुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बच्चों को सिविल सेवा में सफलता हासिल करने का मंत्र दिया। इंगित प्रताप सिंह ने बच्चों से कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन की बदौलत सफलता हासिल की जा सकती है। इस कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों के तकरीबन 75 बच्चे प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए जबकि तकरीबन 10 हजार छात्र यूट्यूब लाइव के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े।

aap

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सर्वोदय बाल विद्यालय राउज एवेन्यू में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों से कहा कि वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जुनून के साथ जुट जाएं। इंगित प्रताप सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को तैयारी से जुड़ी कई अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें सेना से तीन बार मेडिकल कारणों की वजह से निकाल दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके मैंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत जारी रखी। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी महज एक शुरुआत है, वास्तविक काम तब शुरू होता है जब आप इस सेवा में आते हैं।

इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि जब भी आप असफल होते हैं तो आपको अपना काम करते रहना चाहिए। कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा दरवाजा जरूर खुलता है, मौके आपके दरवाजे पर दस्तक जरूर देंगे। सिविल सेवा की तैयारी के लिए आपको विषयों की सिर्फ सतही जानकारी नहीं होनी चाहिए बल्कि आपको विषय का गहन अध्ययन करना होगा। इंगित प्रताप ने छात्रों से उनके रुचि के विषयों के चयन पर भी जोर दिया।

इस कार्यक्रम में आईएएस व शिक्षा निदेशक उदिक प्रकाश भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों से आत्मविश्वास को जगाना और अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना दिल्ली सरकार का लक्ष्य है। इसी के तहत आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ छात्रों का संवाद कराया जा रहा है। इसके जरिए छात्रों को तैयारी से जुड़ी अहम बाते साझा की जाएंगी। उदित प्रकाश ने बताया कि इंगित प्रताप सिंह की मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिक हैं, हमारे आपके बीच किसी तरह का अंतर नहीं है, एक समय हम आपकी ही जगह थे।

इसे भी पढ़ें- बाल बाल बचा अमेरिका: 9/11 से भी जानलेवा होता हमला, पानी संयंत्र को जहरीला कर पूरे शहर को जहर पिलाने की साजिशइसे भी पढ़ें- बाल बाल बचा अमेरिका: 9/11 से भी जानलेवा होता हमला, पानी संयंत्र को जहरीला कर पूरे शहर को जहर पिलाने की साजिश

Comments
English summary
Delhi government initiative to inspire students for civil services preparation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X