क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: डीसीपी दफ्तर में EOW का छापा, एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, महिला सब इंस्पेक्टर भागी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने डीसीपी दफ्तर में छापा मारा तो हड़कंप मच गया। छापेमारी करने वाली टीम ने एक कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। फंड में गड़बड़ी के आरोप में ईओडब्ल्यू ने इस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है जबकि कुछ अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है। वहीं, एक महिला दारोगा चकमा देने में कामयाब रही।

delhi: EOW raids DCP Office one constable arrested, lady SI ran away

जानकारी के मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा ने मंगलवार को ही केस दर्ज किया था। आरोप है कि बाहरी दिल्ली पुलिस की अकाउंट ब्रांच में तैनात कुछ पुलिसकर्मी अन्य पुलिसकर्मियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस के साथ हेराफेरी कर रहे हैं। इसी मामले में केस दर्ज किया गया और जांच के बाद अकाउंट ब्रांच में तैनात अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं, छापेमारी के दौरान एक महिला दारोगा समेत कुछ पुलिसकर्मी भागने में कामयाब रहे।

पुलिस के मुताबिक, अनिल ने 24 सिपाहियों के हाउस रेंट अलाउंस में गड़बड़ी कर अपनी पत्नी के अकाउंट में डाल दिया था। ये पूरा मामला 20 लाख की गड़बड़ी का बताया जा रहा है। आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में आईपीसी की 420, 409 और 120 के तहत मामला दर्ज किया है। फंड में गड़बड़ी का यह काला कारोबार कब से चल रहा था? इसमें और कौन-कौन से कर्मचारी शामिल हैं? इसकी भी जांच दिल्ली पुलिस सतर्कता शाखा कर रही है।

ये भी पढ़ें: KBC में सेना से जुड़े इस सवाल का जवाब देकर कंटेस्टेंट ने जीते 6.40 लाख, क्या आप जानते हैं जवाब?ये भी पढ़ें: KBC में सेना से जुड़े इस सवाल का जवाब देकर कंटेस्टेंट ने जीते 6.40 लाख, क्या आप जानते हैं जवाब?

सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी पुलिसकर्मी अपने ही सहयोगियों के एरियर की लूट में शामिल था। यह भी पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मी ने लगभग 24 पुलिसकर्मियों के एरियर के लगभग 20 लाख रुपए हजम कर चुके हैं। इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी सिंह के अलावा कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Comments
English summary
delhi: EOW raids DCP Office one constable arrested, lady SI ran away
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X