क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल बोले-ये आपस में लड़ने का समय नहीं, पूरी तरह लागू होगा LG का फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली के अस्पतालों में बाहरी लोगों के इलाज के फैसले के पलटे जाने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ये समय आपस में लड़ने का नहीं है। अगर हम आपस में लड़ते रहे तो कोरोना जीत जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने मेरे दुआएं की उन सभी का शुक्रिया।

Recommended Video

Arvind Kejriwal बोले- Delhi के Hospital में सबका होगा इलाज, LG का आदेश मानेंगे | वनइंडिया हिंदी
Delhi CM Arvind Kejriwal says This is not the time to fight with each other and do politics

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, सोमवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णय को पलट दिया और केंद्र सरकार, उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा। ये समय असहमतियों का नहीं है। उपराज्यपाल साहब के आदेश को अक्षरश: लागू किया जाएगा। अभी तक हम खुद मास्क पहन रहे थे, सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर रहे थे, अब हमें दुसरो को भी ये सब करने के लिए प्रेरित करना है। इस मोहिम हो हमें जन आंदोलन बनाना है। आप सभी के सहयोग से ही ये लड़ाई जीती जा सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि, मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। जिन लोगों ने मेरे दुआएं की उन सभी का शुक्रिया। उन्होंने बताया कि, दिल्ली में 12 हजार लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 18 हजार लोगों को दिल्ली में अभी कोरोना का संक्रमण है। आगे अभी कोरोना के और तेजी से फैलने की उम्मीद है। 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5.32 लाख केस संभव हैं, ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

Delhi CM Arvind Kejriwal says This is not the time to fight with each other and do politics

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, जितने बेड हमें दिल्ली के लोगों के लिए चाहिए उतने ही दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी चाहिए। 15 जुलाई को दिल्लीवालों के लिए 33,000 बेड चाहिए तो बाहर वाले भी मिलाएंगे तो कुल 65,000 बेड चाहिए। ये समय असहमति जताने का नहीं है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि दिल्ली में बेड की कमी न हो। उन्होंने कहा कि, हमारे सिस्टम में काफी कमियां है लेकिन सबकुछ खराब नहीं है। हमारे डॉक्टर्स और नर्स बहुत अच्छा काम कर रहे है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, मैं मीडिया के लोगों को धन्यवाद देता हूँ, हमारे आम आदमी पार्टी में जितनी भी कमियां थी वो सब उन्होंने हमारे सामने रखी। मीडियावालों की बताई सारी कमियां हमने 1 हफ़्ते के भीतर काफी हद तक दूर कर दी हैं।

COVID-19: मेरठ में कोरोना से एक दिन में छह की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 45COVID-19: मेरठ में कोरोना से एक दिन में छह की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 45

Comments
English summary
Delhi CM Arvind Kejriwal says This is not the time to fight with each other and do politics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X