
Cyclone Mandous: तमिलनाडु में बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज आज बंद, जानें दक्षिणी राज्यों के मौसम का ताजा अपडेट

दक्षिण भारत इस वक्त चक्रवात 'मैंडूस' की चपेट में है। जिसके चलते तमिलनाडु, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। चक्रवात को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलाडु, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। तूफान का असर अन्य राज्यों कर्नाटक और केरल में भी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से इन राज्यों में भी मौसम खराब हो गया है।
The cyclonic storm “MANDOUS weakened into a Deep Depression over north Tamilnadu coast. To move nearly west-northwestwards and gradually weaken into a depression by noon of 10th december.For details visit : https://t.co/KLRdEFHiFR pic.twitter.com/Zt41j7960h
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 10, 2022
तमिलनाडु के कई राज्यों में आज बंद रहेंगे स्कूल
चंक्रवात मैंडूस की वजह से आज भी तमिलनाडु के चेन्नई और पुदुचेरी में भारी बारिश जारी है। इसको देखते हुए चेन्नई सहित राज्य के अन्य जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक 10 दिसंबर को चेन्नई, पुडुचेरी, चेंगलपट्टू, वेल्लोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम, सिरुमलाई, कोडाइकनाल तिरुवल्लूर और कराईकल में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
तमिलनाडु में आज शाम तक कमजोर पड़ सकता है चक्रवात
आरएमसी और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात मैंडूस ने लैंडफॉल पूरा कर लिया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह आज शाम तक राज्य में कमजोर पड़ सकता है। आरएमसी चेन्नई के डीडीजीएम एस बालचंद्रन ने बताया कि चक्रवात उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में आज दिन में 55-65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलेंगी। हालांकि शाम तक हवाओं की रफ्तार घटकर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हो जाएगी।
महाराष्ट्र में देखने को मिल सकता है असर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से यह भी अनुमान जताया है कि तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के अलावा मौंडूस का असर अब महाराष्ट्र में देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एहतियात के तौर पर महाराष्ट्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। साथ ही आपदा प्रबंधन टीम और प्रशासन को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकन्ना कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Cyclone Mandous Live: चक्रवात 'मैंडूस' तमिलनाडु तट पर गहरे दबाव में हुआ कमजोर