क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Burevi हुआ शक्तिशाली, मुल्लाइटिवु पर आज रात करेगा लैंडफॉल, 4 दिसंबर को पहुंचेगा तमिलनाडु

Google Oneindia News

Cyclone Burevi: चक्रवात 'बुवेरी' की वजह से इस वक्त तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ये तूफान शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु (Kerala-Tamil Nadu) के तट से टकराएगा, जिसकी वजह से तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में आज से लेकर पांच दिसंबर तक तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी, इस वजह से इन सभी जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Recommended Video

Cyclone Burevi हुआ शक्तिशाली,आज रात होगा लैंडफॉल,4 दिसंबर को पहुंचेगा Tamilnadu | वनइंडिया हिंदी
Cyclone Burevi : मुल्लाइटिवु पर आज रात करेगा लैंडफॉल

इस वक्त तूफान की स्थिति से निपटने के लिए 2000 से अधिक राहत शिविर खोले हैं और पांच दिसंबर तक तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है और मछुआरों से अपील की है वो समंदर में ना जाए। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी गृह मंत्री अमित शाह ने भी केरल और तमिलनाडु के सीएम से बात की है और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। पीएम मोदी ने फोन पर बात करने के बाद इस बारे में ट्वीट भी किया था।

Cyclone Burevi : मुल्लाइटिवु पर आज रात करेगा लैंडफॉल

तो वहीं सीएम विजयन ने कहा है कि चक्रवात 'बुरेवी' को देखते हुए 175 परिवारों के 697 लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है राज्य में एनडीआरएफ की 8 टीम पहुंच गई हैं, एयरफोर्स और नेवी रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशंस के लिए तैयार हैं।

Cyclone Burevi : मुल्लाइटिवु पर आज रात करेगा लैंडफॉल

तो वहीं स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय और उत्तरी भागों -दक्षिणी आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्र में भीषण बारिश की आशंका है तो वहीं तमिलनाडु, केरल में भारी से भारी बारिश के आसार हैं इसलिए सबको सतर्क रहने की जरूरत है। तो वहीं बंगाल की खाड़ी में बना प्रेशर अब ताकतवर 'बुरेवी' में तब्दील हो चुका है, जो कि पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और मुल्लाइटिवु पर आज रात यानी कि उत्तरी श्रीलंका पर अटैक करेगा और इसके बाद ये 4 दिसंबर को टोंडी-पंबन- तूतीकोरिन अक्ष के पास तट पर असर डालने के लिए केरल की ओर बढ़ेगा, जिसके कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है इसलिए सभी लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।

क्या होता है लैंडफॉल

जब शक्तिशाली चक्रवात सुमद्र की ओर से जमीन की ओर प्रवेश कर जाता है उस स्थिति को 'लैंडफॉल' कहते हैं। 'लैंडफॉल' में तेज हवाएं, भारी बारिश, समुद्र स्तर का बढ़ जाता है और इसी वजह से सबको सतर्क रहने की जरूरत होती है। इस दौरान खतरे वाले एरिया से दूर रहना चाहिए, मौसम की जानकारी से अपडेट रहना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि आप फोन के जरिए और परिवार और प्रशासन के साथ जुड़े रहें, जिससे कोई मुसीबत हो तो लोग आपसे संपर्क कर सकें।

यह पढ़ें: Cyclone Burevi Live Updates: मन्नार से 30 किमी की दूरी पर चक्रवात 'बुरेवी'यह पढ़ें: Cyclone Burevi Live Updates: मन्नार से 30 किमी की दूरी पर चक्रवात 'बुरेवी'

Comments
English summary
Cyclone Burevi, 30 km from Mannar, is likely to hit Tamil Nadu on December 4.Storm over north Sri Lanka moved west­northwestwards with a speed of 11 kmph during past six hours.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X