क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहत भरी खबर: इन राज्यों में लगातार कम हो रहे कोविड केस, देश में 21 फीसदी हुई एक्टिव मरीजों की दर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 मई। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें उचित कदम उठा रही हैं जिसका असर भी होता दिख रहा है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो कई राज्यों से कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है, इन राज्यों में नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी ब्रीफिंग में बताया कि मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार में प्रतिदिन नए कोविड मामलों में निरंतर कमी आ रही है।

Recommended Video

Coronavirus India update : कम हो रहे कोविड केस, स्वास्थ्य मंत्रालय से जानें Update | वनइंडिया हिंदी
इन राज्यों से आ रही राहत भरी खबर

इन राज्यों से आ रही राहत भरी खबर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी हो रही है। कई राज्यों में नए मरीजों की संख्या में कमी और रिकवरी दर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में भी प्रतिदिन नए कोरोना मामलों में निरंतर कमी आ रही है। देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम सक्रिय मामलों की संख्या है।

इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे है केस

इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे है केस

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आगे कहा, 'कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, असम, जम्मू और कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में प्रतिदिन नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।' वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल, बलराम भार्गव ने बताया कि 30 अप्रैल, 2021 को देशभर में कोरोना के 19,45,299 टेस्ट किए गए, जो दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा नंबर है। देश में कोरोना मरीजों का एक्टिव रेट लगभग 21 फीसदी है।

घर में कोरोना टेस्ट के विकल्पों पर हो रहा विचार

बलराम भार्गव ने आगे कहा, 'सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) की अनुमति होनी चाहिए, किसी भी मान्यता की आवश्यकता नहीं है। घर पर लोगों का कोरोना टेस्ट करने के समाधानों पर विचार किया जा रहा है।' आपको बता दें कि देश में कोरोना ने तांडव मचाया हुआ है। मंगलवार (11 मई) को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में देश में 3,29,942 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 3,876 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 3,56,082 लोग कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं। कोरोना से अब तक 2,49,992 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: शरीर पर गाय का गोबर और मूत्र का लेप लगाने से नहीं होता है कोरोना? जानिए क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स

Comments
English summary
Covid19 cases are decreasing continuously in these states 21 Percent Positivity rate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X