
Covid 19: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 7946 नए केस आए सामने, पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.98%
नई दिल्ली, 01 सितंबर। देश में करोना के केसों में पहले से कमी आई है, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,946 नए केस सामने आए हैं जबकि 9,828 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं। देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामले 62,748 हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.98% तक पहुंच चुका है और देश में अभी तक कुल 2, 12, 52, 83, 259 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

हालांकि देश में कोरोना का प्रकोप कम जरूर हुआ है लेकिन ये खत्म नहीं हुआ है इसलिए हर व्यक्ति को इसके प्रति सावधानी बरतनी काफी जरूरी है। आप जब भी बाहर जाएं, मास्क का प्रयोग जरूर करें और जब भी बाहर से घर में आएं तो हाथ जरूर धोएं।
Corona के खिलाफ जंग में बहुत बड़ी कामयाबी, 'भारतीय' वैज्ञानिकों ने वायरस के कमजोर पार्ट को खोजा
मालूम हो कि सरकार लोगों से लगातार कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए बार-बार अपील कर रही है। लेकिन इस अपील का लोगों पर कोई खास असर नहीं हो रहा है। कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज से जुड़ा आंकड़ा थोड़ा सा परेशान करने वाला है क्योंकि 18 से 60 वर्ष की आयु के लोगों में से सिर्फ 12 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई है, जबकि इस उम्र की आबादी का आंकड़ा देश में 77 करोड़ का है ऐसे में बूस्टर डोज का ये ग्राफ निश्चित रूप से निराशाजनक है।
अमिताभ बच्चन हुए फिर से कोरोना संक्रिमत
आपको बता दें कि वैक्सीन और बूस्टर डोज लगने के बावजूद भी लोगों को फिर से कोरोना हो रहा है इसलिए अभी भी हर किसी को सावधानी बरतने की काफी जरूरत है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कोरोना की चपेट में हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही ट्विटर पर दी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ' 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, वह सभी लोग जो मेरे आस पास रहे या मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं'।
#COVID19 | India reports 7,946 fresh cases and 9,828 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 62,748
— ANI (@ANI) September 1, 2022
Daily positivity rate 2.98% pic.twitter.com/p1qTI3loDM