क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 2 मिलियन से अधिक लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, दो हफ्ते पहले ही टारगेट पूरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में गुरुवार तक 2 मिलियन (20 लाख) से अधिक लोगों का कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट हो चुका है। जो 12 दिनों में दोगुना है। इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, 'हमारा लक्ष्य था कि हम मई महीने के अंत तक 2 मिलियन से ज्यादा कोरोना टेस्ट कर लेंगे। लेकिन हमने तय समय के 2 हफ्ते पहले ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। 504 लैब, जिसमें 354 सरकारी और 145 निजी शामिल हैं, में हमने रोजाना 100,000 टेस्ट करने की दैनिक क्षमता को भी पार कर लिया है।'

coronavirus, test, covid-19, covid19, health minister, doctor harsh vardhan, coronavirus test, coronavirus test in india, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, स्वास्थ्य मंत्री. डॉ. हर्षवर्धन, हर्षवर्धन, कोरोना वायरस टेस्ट, भारत में कोरोना वायरस टेस्ट

उन्होंने कहा, 'भारत में 1 लैब से शुरू करके ICMR और NCDC ने 500 से ऊपर लैब की क्षमता पैदा कर ली है। भारत में आज हमारे 2 मिलियन (20 लाख) टेस्ट पूरे होने वाले हैं। कल ही भारत में 90,000 से ज्यादा टेस्ट हुए।' इस मौके पर स्वास्थय मंत्री ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (कोविड-19 टेस्ट लैब) का दौरा कर कोरोना वायरस की जांच करने वाली ऑटोमेटिक मशीन (कोबास 6800) का उद्घाटन भी किया।

भारत ने अपनी प्रति मिलियन जनसंख्या में 1,540 लोगों का टेस्ट किया है, जो कि मार्च के अंत में 94.5 प्रति मिलियन जनसंख्या की तुलना में बहुत अधिक है, लेकिन अभी भी हम अन्य देशों में प्रति मिलियन टेस्ट की तुलना में बहुत पीछे हैं। अमेरिका, स्पेन, रूस, ब्रिटेन और इटली में ये संख्या क्रमश: 31,080; 52,781; 42,403; 32,691; और 45,246 है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले 3 दिन से कोरोना के मामले 13.9 दिन में डबल हो रहे हैं। यही समय दो हफ्ते पहले 11.1 दिन था। यानी संक्रमण फैलने की दर कम हो रही है। 24 घंटे में 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई नया केस नहीं आया है।

इनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुडुचेरी और तेलंगाना शामिल हैं। वहीं दमन और दीव, सिक्किम, नागालैंड और लक्षद्वीप ने आज तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने कहा, बुधवार को मृत्यु दर 3.2% रही, और मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है जो बुधवार को 32.83% से बढ़कर 33.6% हो गई है। आईसीयू में 3% सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 0.39% वेंटिलेटर पर हैं और 2.7% ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

देश में कोरोना के कुल मामले 81 हजार के पार, 24 घंटों में 100 की मौतदेश में कोरोना के कुल मामले 81 हजार के पार, 24 घंटों में 100 की मौत

Comments
English summary
coronavirus tests carried out in India crossed 2 million on Thursday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X