क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

43 लाख के पार पहुंचे कोरोना के केस, 24 घंटों में मिले 89706 नए मरीज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 89,706 नए मामले सामने आए है और 1,115 मरीजों की मौत हुई है। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 43,70,129 हो गई है, जिसमें 8,97,394 सक्रिय मामले, 33,98,845 ठीक / डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले और 73,890 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 8 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,18,04,677 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,54,549 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए हैं।

record cases of coronavirus, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

आईसीएमआर ने कहा, कोविड-19 टेस्ट की संख्या 7 सितंबर 2020 को 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। पिछले 10 दिनों में प्रति दिन 10 लाख से अधिक औसत टेस्टिंग की गई। 7 सितंबर 2020 तक देश भर में 5,06,50,128 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है, 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में आज मृत्य दर 1% से भी कम है। भारत में मृत्यु दर 1.7% है जबकि वैश्विक औसत मृत्यु दर 3.28% है।

कहां कितने मामले?

महाराष्ट्र में 20,131 नए मामले, 13,234 डिस्चार्ज मामले और 380 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 9,43,772 हो गए हैं, जिसमें 6,72,556 रिकवरी और 27,407 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 2,43,446 हैं। गोवा में मामले बढ़कर 21,630 हो गए हैं, जिनमें 4,499 सक्रिय मामले, 16,875 रिकवर मामले और 256 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में 1,590 नए मामले और 13 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में 15,090 सक्रिय मामलों और 1,164 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 94,126 हो गई है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 7,866 नए मामले और 146 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल 4,12,190 मामले हैं, जिसमें 3,08,573 डिस्चार्ज और 96,918 सक्रिय मामले शामिल हैं।

राजधानी दिल्ली में 3609 नए मामले, 1756 रिकवरी और 19 मौतें दर्ज की गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 1,97,135 हो गए हैं, जिनमें 1,70,140 रिकवरी और 4,618 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 22,377 हैं। पश्चिम बंगाल में 3,091 नए मामले और 57 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामलों की संख्या 1,86,956 हो गई है जिनमें 1,60,025 डिस्चार्ज, 23,254 सक्रिय मामले और 3,677 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में 2,286 नए मामले और 25 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 81,059 हो गई है, जिसमें 16,890 सक्रिय मामले और 854 मौतें शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 1,864 नए मामले और 20 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां कुल मामले अब 77,323 हो गए हैं, जिनमें 1,609 मौतें और 17,205 सक्रिय मामले हैं। पंजाब में 1964 नए मामले, 67 मौतें और 2307 डिस्चार्ज दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामले 67,547 हो गए हैं, जिसमें 1990 मौतें और 49,327 रिकवरी शामिल हैं।

चंडीगढ़ में 377 नए मामले, 226 डिस्चार्ज और 1 मौत दर्ज की गई है। 2337 सक्रिय मामलों, 3960 डिस्चार्ज और 75 मौतों सहित अब कुल मामले 6372 हो गए हैं। उत्तराखंड में 658 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामलों का आंकड़ा 26,094 हो गया है, जिसमें 17,473 रिकवरी और 360 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 8,184 है। आंध्र प्रदेश में 10,601 नए मामले और 73 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 5,17,094 है जिसमें 96,769 सक्रिय मामले, 4,15,765 रिकवरी और 4,560 मौतें शामिल हैं।

कोविड-19: ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल के लिए भारत तैयार, रूस की स्पुतनिक-वी भी करेगी ह्यूमन ट्रायल कोविड-19: ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल के लिए भारत तैयार, रूस की स्पुतनिक-वी भी करेगी ह्यूमन ट्रायल

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 4370129 after 89706 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X