क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना काल में PM मोदी की रेहड़ी-पटरी वालों को नसीहत, ऐसा करने से बढ़ेगी दुकानदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश ने फैले कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक बार फिर भारतवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में लोगों से कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने अनलॉक-4 के बीच रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वालों से वायरस से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की भी अपील की है।

Recommended Video

PM Modi ने की Street Vendors 'Swanidhi Yojana' की शुरूआत, जाने कैसे मिलेगा लाभ | वनइंडिया हिंदी
coronavirus PM Modi street-workers were advised doing so will increase shoplifting

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपको अपनी और अपने ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना है। मास्क हो, अपने हाथ की या आसपास की साफ-सफाई हो या फिर दो गज की दूरी, इससे समझौता नहीं करना है। आप कोरोना से बचाव के जितने इंतजाम अपने ठेले या अपनी पटरी पर करेंगे, उतना ही लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा और दुकानदारी भी।'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'अब जब आप नए सिरे से अपने व्यवसाय को शुरू कर रहे हैं तब आपको कुछ सावधानियां जरूर रखनी होंगी। स्ट्रीट-वेंडर्स से जुड़ी एक और योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़ने वाले सभी रेहड़ी-पटरी वालों का जीवन आसान बने, उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलें, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।' उन्होंने आगे कहा, 'पीएम-स्वनिधि योजना को इतना सरल बनाया गया है कि सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी इससे जुड़ सके। इसमें टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की गई है कि रेहड़ी, ठेले वाले साथियों को कागज जमा कराने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़े। इस योजना में ब्याज से पूरी मुक्ति भी मिल सकती है।'

पीएम मोदी ने इन महिलाओं का किया जिक्र
इस दौरान पीएम मोदी ने ग्वालियर की अर्चना शर्मा का भी नाम लिया जिन्होंने टिक्की सेंटर के जरिए अपने परिवार को आर्थिक मजबूती दी। पीएम मोदी बोले, 'ग्वालियर की अर्चना शर्मा जी ने जिस तरह से परिवार के साथ-साथ अपने टिक्की सेंटर को संभाला, वह नारी शक्ति के दमखम का परिचायक है। पीएम स्वनिधि योजना इनके लिए एक बड़ा सहारा बनकर सामने आई है।' इसके अलावा पीएम ने रायसेन जिले के डालचंद कुशवाहा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'रायसेन जिले के डालचंद कुशवाहा जी ताजी सब्जी का ठेला लगाने के साथ ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं। अपनी कर्मठता से उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी जिस आत्मविश्वास का परिचय दिया, वह सराहनीय है। कामकाज में डिजिटल तरीके अपनाने वाले कुशवाहा जी को पीएम स्वनिधि से बड़ा संबल मिला है।'

यह भी पढ़ें: दफ्तर टूटने के बाद कंगना के तीन ट्वीट, कहा- बाबर आर्मी, पाकिस्तान और POKयह भी पढ़ें: दफ्तर टूटने के बाद कंगना के तीन ट्वीट, कहा- बाबर आर्मी, पाकिस्तान और POK

Comments
English summary
coronavirus PM Modi street-workers were advised doing so will increase shoplifting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X