क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेल्टा प्लस वेरिएंट वायरस बजा रहा है भारत में ख़तरे की घंटी

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमण के मामलों को देखते हुए जानकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. क्या है ये वायरस और ये आया कहाँ से है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कोरोना वायरस
Anadolu Agency/getty images
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप भले कम हुआ हो, लेकिन महाराष्ट्र में नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक इस वेरिएंट के 21 संक्रमितों का पता चला है.

इन संक्रमितों का पता चलने के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है.

मोदी सरकार के 'रिकॉर्ड टीकाकरण' की सच्चाई, संयोग या प्रयोग?

कोरोना ने छीना पति, पत्नी के संघर्ष की कहानी उन्हीं की ज़ुबानी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, "हम लोग इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों के बारे में और उनकी यात्रा विवरणों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. यह भी पता लगा रहे हैं कि उन्होंने वैक्सीन ली थी या नहीं या फिर वे दोबारा संक्रमित हुए हैं."

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के तेज़ी से फैलने की अहम वजह डेल्टा वेरिएंट को ही माना गया था, कोरोना संक्रमण के डबल म्यूटेंट यानी डेल्टा वेरिएंट का पहला मामला भी महाराष्ट्र में ही सामने आया था.

पूरे देश में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में नए वेरिएंट डेल्टा प्लस का सामने आना चिंता को बढ़ा रहा है. एक सवाल यह भी है कि क्या यह वेरिएंट महाराष्ट्र के लिए ख़तरनाक साबित होगा.

कहाँ से आया है नया डेल्टा प्लस वेरिएंट

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ डेल्टा प्लस वेरिएंट के संक्रमित राज्य के छह ज़िलों में मिले हैं.

कोरोना वायरस
Getty Images
कोरोना वायरस

रत्नागिरी में सबसे ज़्यादा नौ संक्रमित हैं, जबकि जलगाँव में डेल्टा प्लस वेरिएंट के सात संक्रमित मिले हैं. मुंबई में अब तक दो और पालघर, ठाणे और सिंधुदुर्ग में एक-एक संक्रमितों का पता चला है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बीबीसी मराठी से कहा, "जो लोग डेल्टा प्लस संक्रमितों के संपर्क में आए हैं, हम उन सबकी जाँच कर रहे हैं."

इस सिलसिले में 7,500 लोगों के सैंपल्स की जाँच हो रही है. कोविड टास्क फ़ोर्स के सदस्य डॉ. राहुल पंडित ने बताया, "प्रत्येक नए वेरिएंट को ख़तरे के संकेत के तौर पर देखना चाहिए."

माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स के मुताबिक़ कोविड-19 एक आरएनए वायरस है, लिहाजा इसकी म्यूटेट करने की क्षमता बहुत ज़्यादा है. डॉ. लीना गजभर ने बताया, "डेल्टा वेरिएंट वायरस में काफ़ी ज़्यादा म्यूटेशन की वजह से ही यह नया डेल्टा प्लस वेरिएंट सामने आया है."

डेल्टा प्लस वेरिएंट में पहले के सभी म्यूटेशंस देखने को मिले हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक नए वेरिएंट में के417एन म्यूटेशन भी पाया गया है.

भारत में डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले पाया गया था, जिसे वैज्ञानिक तौर पर B.1.617.2 कहा जा रहा है. इस डेल्टा वेरिएंट में भी तेज़ी से बदलाव देखने को मिले हैं, इसी वजह से डेल्टा प्लस वेरिएंट सामने आया है. इसे B.1.617.2.1 कहा जा रहा है.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल डेल्टा प्लस वेरिएंट की शुरुआत के बारे में बताते हैं, "डेल्टा वेरिएंट के चलते ही भारत में दूसरी लहर का संक्रमण तेजी से फैला था. इस डेल्टा वेरिएंट में एक और म्यूटेशन पाया गया है, इसे डेल्टा प्लस वेरिएंट कहा जा रहा है."

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

कोविड वैक्सीन क्या फ्री हैं?

भारत सरकार के मुताबिक डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला यूरोप में देखने को मिला है.

डॉ. पॉल ने बताया, "इस वायरस का सामना करने के लिए इसकी उत्पत्ति के बारे में पता लगाना ज़रूरी है. यह स्पाइक प्रोटीन के ज़रिए शरीर की कोशिकाओं से चिपक जाता है. इसलिए इस वायरस में बदलाव का शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है, यही वजह है कि म्यूटेटेड वेरिएंट चिंता बढ़ाने वाले होते हैं."

डेल्टा वेरिएंट से महाराष्ट्र को ख़तरा?

डबल म्यूटेंट का पहला मामला महाराष्ट्र में ही देखने को मिला था, अब नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले भी भारत में सबसे पहले इसी राज्य में सामने आए हैं. रिसर्चरों के मुताबिक़ डेल्टा वेरिएंट की सावधानी से अध्ययन किए जाने की ज़रूरत है.

कोरोना, आरोग्य, भारत
Getty Images
कोरोना, आरोग्य, भारत

आशंका यह भी जताई जा रही है कि भारत में जल्दी ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आएगी, ऐसे में क्या डेल्टा प्लस संक्रमितों की संख्या भी बढ़ेगी, इसके जवाब में डॉ. राहुल पंडित कहते हैं, "ख़तरे की घंटी तो है ही, इस वेरिएंट के संक्रमण और मरीज़ों में संक्रमण की तीव्रता पर अध्ययन करने की ज़रूरत है."

कोविड-19 से बचाव के लिए तीन वैक्सीन जो भारत में उपलब्ध हैं

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए क्या अब भी ज़रूरी है कोविन (Co-Win) ऐप पर पंजीयन?

इंस्टीट्यूट ऑफ़ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के प्रमुख डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा, "महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के तेज़ी से फैलने के सबूत नहीं हैं. रिसर्च जारी है." स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में इस नए वेरिएंट के संक्रमण की तीव्रता के बारे में सटीक जानकारी सामने आएगी.

क्या डेल्टा प्लस वेरिएंट पर वैक्सीन का असर होगा

डेल्टा प्लस वेरिएंट, पहले के डेल्टा वेरिएंट वायरस से ही निकला है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन इस वेरिएंट पर कितनी कारगर होगी, ये सवाल पूछने पर डॉ. ईश्वर गिलाडा ने बताया, "वैक्सीन से मिलने वाली इम्यूनिटी का असर डेल्टा वेरिएंट वायरस पर नहीं दिखा है, तो संभव है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट पर भी वैक्सीन कारगर न हो."

हालांकि स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है, "डेल्टा वेरिएंट पर भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन कारगर हैं. आने वाले तीन चार दिनों में हम यह बता पाएँगे कि डेल्टा प्लस वेरिएंट पर वैक्सीन कारगर है या नहीं."

डेल्टा प्लस वेरिएंट का डर?

डॉ. लीना गजभर ने बताया, "विशेषज्ञों के मुताबिक़ डेल्टा प्लस वेरिएंट के संक्रमण की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है."

डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया, "डेल्टा प्लस वेरिएंट चिंता की वजह है. हमें बेहद सावधानी से इनका अध्ययन करना होगा. हालाँकि यह डेल्टा वेरिएंट से अलग है, ऐसा मानने की ठोस वजह उपलब्ध नहीं है."

कोविड कहर: भारत में दूसरा कोरोना वैरिएंट इतना ख़तरनाक क्यों है?

कोरोना वैक्सीन: वो बातें जो आपको जाननी चाहिए

हालाँकि विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्टा वेरिएंट की तरह ही डेल्टा प्लस वेरिएंट पर इम्यूनिटी सिस्टम कारगर नहीं होंगे. वायरोलॉजिस्ट डॉ. शाहिद जमील ने इंडिया टुडे से कहा है, "डेल्टा प्लस पर हो सकता है कि कोरोना वैक्सीन का असर नहीं हो और ना ही संक्रमण से मिलने वाली इम्यूनिटी का असर हो."

दिल्ली और मुंबई के कुछ कोरोना संक्रमितों को इलाज के दौरान एंटीबॉडी कॉकटेल दिया जा रहा है, लेकिन जानकारों ने आशंका जताई है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट पर यह कॉकटेल भी प्रभावी नहीं होगा.

हालाँकि डॉ. पंडित ने कहा, "मोनोक्लोनल एंटीबॉडी डेल्टा वेरिएंट पर प्रभावी नहीं है लेकिन कॉकटेल फॉर्म में एंटीबॉडी बनती है, मेरे ख़्याल से नए वेरिएंट पर भी उसे कारगर होना चाहिए."

डेल्टा प्लस वेरिएंट पर केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट को चिंता की वजह नहीं माना है.

कोरोना
Getty Images
कोरोना

नीति आयोग के डॉ. पॉल ने बताया, "इसे देखे जाने की ज़रूरत है, हम इसका वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं. वायरस में बदलाव को तो नहीं रोक सकते हैं, हमें उन बदलावों को समझने की ज़रूरत है."

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर बयान जारी किया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक़ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल सरकार को डेल्टा प्लस वेरिएंट की रोकथाम के लिए क़दम उठाने के लिए पत्र लिखा गया है.

कोविड-19 वैक्सीन कितनी सुरक्षित है?

कोरोना वैक्सीन का एडवर्स इफे़क्ट, क्या आप भी हिचक रहे हैं?

दुनिया भर में क्या है स्थिति

ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़ अभी तक दुनिया के 10 देशों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के संक्रमित मिले हैं. इनमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, रूस और जापान जैसे देश शामिल हैं.

कोरोना वैक्सीन लेने से क्या आप नपुंसक हो जाएंगे?

कोरोना टिप्स: महामारी से बचना है तो इन बातों का रखें ख्याल

इंस्टीट्यूट ऑफ़ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटेड बॉयोलॉजी (आईजीआईबी) के विनोद सकारिया ने ट्वीट किया है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल यूरोप, एशिया और अमेरिका के हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
coronavirus Delta Plus variant virus in india know about Everything
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X