क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Daily Coronavirus Updates 24 जुलाई 2022: देश-दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर क्या है ताजा स्थिति

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। आज एक बार फिर से देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20279 नए मामले सामने आए हैं जबकि 18143 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 36 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही देश में अभी तक कोरोना के कुल 43888755 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अभी भी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 152200 हैं।

Recommended Video

Omicron के MP में मिले 8 नए मरीज, इन 17 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, देखें- पूरी List | वनइंडिया हिंदी
covid i

कोरोना ने भारत में अभी तक कुल 526033 लोगों की जान ली है। अच्छी बात यह है कि देश में कोरोना के 201 करोड़ से अधिक वैक्सीन के टीके लग चुके हैं। देश में अभी तक कुल 2,01,99,33,453 वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं।

देश में कोरोना पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह काफी चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.3 फीसदी पहुंच गई है।

दुनिया में कोरोना मामले 54 करोड़ से ज्यादा, 63 लाख मौतें

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुल मामले अब 54 करोड़ के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 63 लाख के पार पहुंच गई है। खासतौर से अमेरिका, भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है। यूरोप और एशिया के कई देशों में इसकी तीसरी लहर देखने को मिली है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो ये संख्या 54.03 करोड़ पर पहुंच गई है और 63.03 लाख मौतें अब तक हो चुकी हैं। दुनिया में इस समय कोरोना के 58,627,338 एक्टिव मरीज हैं। वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 431,078,220 है।

दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश अमेरिका, ब्राजील, भारत में हालात काफी खराब हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। वहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या आठ करोड़ के पार पहुंच गई हैं और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। भारत में कोरोना केस सवा चार करोड़ के पार पहुंच गए हैं और मौत का आंकड़ा पांच लाख पर पहुच गया है। ब्राजील में कोरोना के केस तीन करोड़ के पार पहुंच गए हैं और इससे मौतों का आंकड़ा साढे 6 लाख पर पहुंच गया है। इन तीनों देशों में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं। फ्रांस, जर्मनी और यूके में भी 2 करोड़ से ज्यादा केस हैं।

रूस, तुर्की, इटली, स्पेन, वियतनाम और साउथ कोरिया में कोरोना केस एक करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। अर्जेंटीना में 90 लाख, नीदरलैंड में 79 लाख, तो ईरान में कोरोना केस 71 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। जापान में 68 तो कोलंबिया में 60 लाख मामले हैं। इंडोनेशिया में भी 60 लाख मामले हैं। पोलैंड में 59 लाख, मैक्सिकों मे 57 लाख से ज्यादा कोरोना केस अब तक मिल चुके हैं। यू्क्रेन में 49 लाख केस हैं।

कोरोना से मौतों की बात की जाए तो अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद रूस में 3 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। मैक्सिको में भी कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख पर पहुंच गया है। पेरू में कोरोना से दो लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। पौलेंड और इरान में एक लाख से ज्यादा जानें कोविड ले चुका है। इंग्लैंड में कोरोना से एक लाख 60 हजार मौतें हो चुकी हैं। अर्जेंटीना में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। इटली में एक लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं तो स्पेन में भी कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख को पार कर चुका है। फ्रांस, कोलंबिया में भी एक लाख से ज्यादा लोगों की जान इस वायरस से जा चुकी है। जर्मनी में भी एक लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। साउथ अफ्रीका में 99 हजार जानें गई हैं।
..........
..........

Comments
English summary
coronavirus daily roundup and updates around the world and India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X