सैलरी बांटने के लिए पास, फोन ट्रेस सहित लॉकडाउन के बीच केजरीवाल ने किए 5 बड़े ऐलान
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी कोरोना वायरस को लेकर डेली ब्रीफिंग दी है। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते 766 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 112 पॉजिटिव हैं बाकि संदिग्ध हैं। 112 में से एक वेंटिलेटर पर 2 ऑक्सीजन पर बाकी 109 की स्थिति सामान्य है। उन्होंने आगे बताया कि निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती और 1810 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। दिल्ली में जिन्हें घर पर रहने को कहा गया है उनको फोन भी ट्रेस किया जाएगा।

120 मामलों में से 49 लोग विदेशों से
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली में जिन्हें घर पर रहने को कहा गया है उनको फोन भी ट्रेस किया जाएगा। दिल्ली के कुल संक्रमित 120 मामलों में से 49 लोग विदेशों से आए थे और 24 लोग मरकज से निकले हैं। 29 कोरोना पॉजिटिव लोग विदेशों से आए लोगों के परिवार के सदस्य थे कोरोना के इस तरह के फैलाव को लोकल ट्रांसमिशन कहते हैं। कोरोना अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन में नहीं गया है।
We handed over a list of 11084 phone numbers to police yesterday & 14345 phone numbers today of people who have been asked to remain in home quarantine. The police will track if they are following the instructions on home quarantine or not: Delhi CM Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/9PMgwZ5L7U
— ANI (@ANI) April 1, 2020
11,084 नंबर पुलिस को ट्रेस करने के लिए दे दिए
केजरीवाल ने आगे बताया, पुलिस की मदद लेकर ऐसे सब लोग जिनको घर में रहने के आदेश दिए गए हैं। उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस किए जाएंगे। ये जांच की जाएगी कि वो अपने घर में रह रहे थे या नहीं। कल हम लोगों ने 11,084 नंबर पुलिस को ट्रेस करने के लिए दे दिए हैं। 14345 फोन नंबरों को आज उन लोगों के लिए रखा गया है जिन्हें होम संगरोध में रहने के लिए कहा गया है। अगर वे होम क्वारंटाइन पर निर्देशों का पालन कर रहे हैं तो पुलिस ट्रैक नहीं करेगी।
About 10 lakh poor people do not have ration card in Delhi. I request them to apply for the ration card on Delhi govt's e-district website. They will not get the card but we will give them ration till #COVID19 issue persists: Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/AzGP0jEXOy
— ANI (@ANI) April 1, 2020
10 लाख गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं
सीएम ने आगे बताया कि दिल्ली में लगभग 10 लाख गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है। मैं उनसे दिल्ली सरकार की ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर राशन कार्ड के लिए आवेदन करने का अनुरोध करता हूं। उन्हें कार्ड नहीं मिलेगा लेकिन हम उन्हें तब तक राशन देंगे जब तक कोरोना वायरस का मुद्दा कायम रहेगा। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा, प्रत्येक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों और मालिकों को पास दिए जाएंगे ताकि वे कर्मचारियों के वेतन की गणना और हस्तांतरण के लिए अपने संबंधित कार्यालयों में जा सकें। पास दो दिनों के लिए वैध होंगे।
कोरोना से जंग में शहीद हुए 'वॉरियर्स' के परिवार को देंगे 1 करोड़ की सम्मान राशि: CM केजरीवाल