क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, 24 घंटों के भीतर 65002 नए केस, 996 लोगों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है। अब कुल मामले 25 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 996 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कुल मामलों की संख्या 25,26,193 हो गई है। जिसमें 6,68,220 सक्रिय मामले हैं, 18,08,937 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले हैं और 49,036 मौतें शामिल है।

Recommended Video

Corona in India : 24 घंटे में Covid-19 के 65,002 नए केस, कुल आंकड़ा 25 लाख के पार | वनइंडिया हिंदी
कहां कितने मामले?

कहां कितने मामले?

झारखंड में 24 घंटों के भीतर 1,175 नए मामले और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 22,125 है जिसमें 13,678 रिकवरी और 224 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में 797 नए मामले और 7 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,614 हो गई है और मरने वालों की संख्या 518 है। राजस्थान में 1,278 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 58,692 है जिसमें 13,949 सक्रिय मामले, 41,963 रिकवर मामले और 846 मौतें शामिल हैं।

महाराष्ट्र में संक्रमण का संकट जारी

महाराष्ट्र में संक्रमण का संकट जारी

महाराष्ट्र में 12,608 नए मामले, 10,484 रिकवरी और 364 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई है, जिनमें 1,51,555 सक्रिय मामले, 4,01,444 रिकवरी और 19,427 मौतें शामिल हैं। यहां मुंबई में 979 नए मामले और 47 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 1,28,550 हो गई है, जिसमें 1,01,861 रिकवर, 19,354 सक्रिय मामले और 7,035 मौतें शामिल हैं। मुंबई के धारावी इलाके में 9 नए मामले सामने आए हैं। यहां 2,312 डिस्चार्ज और 87 सक्रिय मामलों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,658 हो गई है।

कर्नाटक में 2 लाख से अधिक हुए मामले

कर्नाटक में 2 लाख से अधिक हुए मामले

कर्नाटक में 7,908 नए मामले, 6,940 डिस्चार्ज और 104 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 2,11,108 हैं, जिनमें 1,28,182 डिस्चार्ज और 3,717 मौतें शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 796 नए मामले और 16 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां 9,428 सक्रिय मामलों, 32,405 रिकवरी और 1,081 मौतों सहित अब कुल मामलों की संख्या 43,414 हो गई है। पंजाब में 1,077 नए मामले और 25 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,013 हो गई है, जिनमें 9,954 सक्रिय मामले और 731 मौतें शामिल हैं। गुजरात में 1,087 नए मामले और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 76,569 हो गई है, जिसमें 14,299 सक्रिय मामले, 59,522 रिकवर मामले और 2,448 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली में 1192 नए केस सामने आए

दिल्ली में 1192 नए केस सामने आए

मणिपुर में 86 नए कोविड-19 मामले और 65 रिकवरी दर्ज की गई हैं, जिससे राज्य में कुल मामले 4,198 हो गए हैं। अब राज्य में 1,825 सक्रिय मामले और 2,360 रिकवरी हैं। मरने वालों का आंकड़ा 13 है। तमिलनाडु में 5,890 नए मामले और 117 मौतें दर्ज की गई हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 3,26,245 हो गई है, जिनमें 5,514 मौतें और 53,716 सक्रिय मामले शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल मामले 3,852 हो गए हैं, जिनमें 1,325 सक्रिय मामले, 2,474 रिकवरी और 17 मौतें शामिल हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 1,569 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 14,094 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 26,996 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 1,192 नए मामले और 11 मौतें दर्ज की गई हैं। अब 11,366 सक्रिय मामलों, 1,35,108 रिकवर मामलों और 4,178 मौतों सहित कुल मामले 1,50,652 हो गए हैं।

जल्द देंगे अपनी वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल, क्लिनिकल ट्रायल की पूरी जानकारी: रूसजल्द देंगे अपनी वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल, क्लिनिकल ट्रायल की पूरी जानकारी: रूस

English summary
coronavirus cases in india now 2526193 including 65002 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X