क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 में रघुराम राजन की इस रिपोर्ट को कांग्रेस बनाएगी अपना नया हथियार, पार्टी में शामिल होने की भी अटकलें

Google Oneindia News

Recommended Video

Rahul Gandhi के लिए 2019 में बड़ा हथियार बनेगी Raghuram Rajan की ये रिपोर्ट | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। 2019 के आम चुनावों में अब तीन महीने से कम समय बचा है। कांग्रेस और बीजेपी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं। दोनों ही पार्टियां इन आम चुनाव में लोगों को बीच अपने-अपने मुद्दे तय करने में लगी हुईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस इन आम चुनावों में रोजगार से सबसे बड़ा मुद्दे बनाने जा रही है। इस मुद्दे का आधार बनेगी पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की विशेष रिपोर्ट। जिसे राजन के कांग्रेस के लिए बनाया है।

 कांग्रेस के इस विजन डॉक्यूमेंट को रघुराम राजन की रिपोर्ट से तैयार किया जाएगा

कांग्रेस के इस विजन डॉक्यूमेंट को रघुराम राजन की रिपोर्ट से तैयार किया जाएगा

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के पांच वर्षों के कामकाज की सबसे बड़ी विफलता के रूप में रोजगार के मुद्दे को पेश करते हुए अपने घोषणा पत्र में विस्तार से रोडमैप पेश करेगी कि रोजगार कैसे और किस तरह पैदा करेंगे। कांग्रेस के इस विजन डॉक्यूमेंट को रघुराम राजन की रिपोर्ट से तैयार किया जाएगा। जोकि उन्होंने विशेष तौर पर कांग्रेस के लिए बनाई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि, रघुराम राजन कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं?

पीएम मोदी के आलोचक माने जाते हैं रघुराम राजन

पीएम मोदी के आलोचक माने जाते हैं रघुराम राजन

बता दें कि, रघुराम राजन के आरबीआई गवर्नर कार्यकाल के दौरान ही मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था। जिसकी राजन ने भी आलोचना करते हुए कहा था कि नोटबंदी से अर्थव्‍यवस्‍था की रफ्तार धीमी पड़ी है। मैंने कई ऐसे अध्‍ययन देखे हैं जिससे पता चलता है कि नोटबंदी से भारत की वृद्धि दर पर गहरा असर पड़ा। मेरी पुख्‍ता राय है कि नोटबंदी से हमारी अर्थव्‍यवस्‍था को प्रभावित किया है। रघुराम राजन कई बार मोदी सरकार के नीतियों की आलोचना कर चुके हैं।

<strong>कॉलेजियम के यू-टर्न पर सुप्रीम कोर्ट के जज ने रंजन गोगोई को लिखा खत</strong>कॉलेजियम के यू-टर्न पर सुप्रीम कोर्ट के जज ने रंजन गोगोई को लिखा खत

विजन डॉक्यूमेंट में शामिल होगे रघुराम की रिपोर्ट

विजन डॉक्यूमेंट में शामिल होगे रघुराम की रिपोर्ट

अब रघुराम राजन ने मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था को क्या नुकसान हुए, कैसे कांग्रेस सरकार रोजगार पैदा कर सकती है। इन सभी मुद्दों पर एक रिपोर्ट तैयार की है। पार्टी के एक सीनियर नेता ने स्वीकार किया कि उन्होंने रोजगार के बारे में डीटेल रिपोर्ट दी है जिसे कांग्रेस के घोषणा पत्र में जगह दी जा सकती है। राहुल गांधी के करीबी समझे जाने वाले वरिष्‍ठ कांग्रेसी सैम पित्रोदा के हवाले से अखबार ने लिखा है कि पार्टी रोजगार से जुड़े हर सुझाव को अपने प्‍लान में शामिल कर रही है। पार्टी की योजना देश के अलग-अलग हिस्‍सों में राहुल गांधी के टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित कराने की भी है।

160 शहरों के लोगों के फीडबैक शामिल करेगी कांग्रेस

160 शहरों के लोगों के फीडबैक शामिल करेगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मेनिफेस्टो कमेटी बनाई है। जिसका अध्यक्ष पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बनाया गया है। इसमें सैम पित्रोदा और शशि थरूर जैसे लोगों को भी शामिल किया गया है। कांग्रेस इस घोषणापत्र को जनता के फीडबैक के आधार पर बनाएगी। इसके लिए देश के 160 शहरों में लोगों के बीच जाकर संवाद करने की योजना बनाई गई है। पित्रोदा के अनुसार, कांग्रेस रोजगार की संख्‍या पर वादा नहीं करेगी, बल्कि यह बताएगी कि किस तरह रोजगार पैदा किए जाएंगे।

<strong>बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का हाल, जानिए कमाए कितने करोड़</strong>बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का हाल, जानिए कमाए कितने करोड़

Comments
English summary
Congress will include Raghuram Rajan's employment report in his election manifesto
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X