क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 लाख महिलाओं के साथ मोदी को घेरने की तैयारी में राहुल

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब खुद को दोबारा से खड़ा करने में पूरी तरह से जुट गई है। पार्टी के आलाकमान पार्टी को संगठत करने में जुट गए है। पार्टी उपाध्यूक्ष राहुल गांधी एक के बाद एक कर नई योजना बना रहे है।

congress women wing

राहुल की नई योजना एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर घेरने की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने के लिए राहुल 20 लाख महिला कार्यकर्ताओं को आगे करने की योजना है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा के मुताबिक सांप्रादायिक हिंसा, महंगाई, सुरक्षा जैसे मुद्दे महिलाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं। ऐसे में इन मुद्दों को उठाकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस नरेन्द्र मोदी को घेरने की योजना तैयार कर रही हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा संसद में उठा चुके हैं। सोनिया ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हाल ही में निशाना साधा था। इस योजना के मुताबिक कांग्रेस पूर्व पीएम राजीव गांधी के जन्महदिन 20 अगस्त को दिल्ली में महिला कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित कर रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठा सकते हैं।

इस सम्मेलन में देश भर से करीब 8000 महिला प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस सम्मेलन के बाद महिला कांग्रेस कार्यकर्ता जंतर-मंतर या फिर इंडिया गेट पर शक्ति प्रदर्शन कर सकती हैं। सम्मेलन में योजना तैयार करने के बाद कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं की छोटी टीमें देश भर में जिले स्तर पर रैली और धरनों का आयोजन करेंगी। कांग्रेस इस मुहि‍म से 20 लाख महिला कार्यकर्ताओं को जोड़ना चाहती है।

Comments
English summary
As part of Rahul Gandhi's plans to revive the Congress, the party will deploy around 20 lakh members of its women's wing across the country to corner the BJP-led NDA government on the dominant issue of communal violence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X