क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक के रण में राहुल का आखिरी दांव, कहा- बीजेपी में गंभीरता की कमी

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को बेंगलुरु में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम पद के प्रत्यासी सिद्धारमैया समेत कई नेता मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला। राहुल गांधी कहा कि, बीजेपी में गंभीरता की कमी है। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास कर्नाटक के विकास के लिए विजन है। उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक के दौरे से बहुत कुछ सीखा है।

rahul

राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस ने जनता की आवाज सुनते हुए कर्नाटक का घोषणापत्र बनाया है। बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल की है। राहुल ने कहा कि, मैं पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक में घूम रहा हूं, हम सब साथ खड़े हैं और बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्ष ने हम पर निजी हमले किये, हमने अच्छी तरह से प्रचार किया और हम जीत को लेकर आश्वस्त हूं।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कर्नाटक के लोगों के मुद्दों पर बात नहीं करते, बल्कि लोगों को भटका रहे हैं। वे बुलेट ट्रेन, सी-प्लेन की बात करते हैं। जबकि आम लोगों की समस्याएं शिक्षा, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, खेती के लिए पानी आदि तमाम मुद्दों पर पीएम मोदी चुप रहते हैं।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, उनकी डील यूपीए से अच्छी हुई, मगर ये किसके लिए उनके मित्रों के लिए, न कि हिंदुस्तान के लिए। हिंदुस्तान के लिए यह डील अच्छी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी चुनावों में मुद्दा भटकाने का काम कर रहे थे। मोजी जी ने पीएम पद की गरिमा को गिराया है।

दलितों के मुद्दो पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, दलितों के मुद्दे पर पीएम मोदी कुछ भी नहीं बोलते है, अगर वह नहीं उठाएंगे तो हम तो ये मुद्दे उठाएंगे। दलितों को मारा-पीटा जा रहा है, कुचल कर मार दिया जाता है। रोहित वेमुला को मारा जाता है, उना में दलितो को मारा जाता है, उत्तर प्रदेश में दलितों को मारा जाता है, मगर पीएम मोदी के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलता है।

राहुल गांधी ने रेड्डी ब्रदर्स पर भी हमला बोला और कहा कि उन्होंने यहां की जनता के पैसे को लूटा है और इन लोगों को बीजेपी बचा रही है। वहीं बीजेपी के सीएम कैंडिडेट येदुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि, पीएम मोदी के चीन दौरे से उन्हें उम्मीदें थी, वह बैठक में डोकलाम मुद्दा उठाएंगे। वह बिना एजेंडा के चीन गए। जबकि डोकलाम एक एजेंडा था। पीएम मोदी ने बैठक में डोकलाम का मुद्दा नहीं उठाया। पीएम मोदी विदेश नीति का इस्तेमाल खुद के लिए कर रहे हैं।

पत्रकारों ने जब उनसे मंदिर-मस्जिदों में जाने के मुद्दे पर सवाल पूछा तो राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी वाले हिंदू शब्द का मतलब नहीं समझते हैं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। उन्हें मेरे मंदिर जाने से दिक्कत होती है। पीएम द्वारा उन पर किए गए निजी हमलों को लेकर राहुल गांधी ने पत्रकारों से पूछा कि क्या आपको इस तरह की भाषा पसंद है। क्या आप ऐसे बयान पसंद करते हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के अंदर गुस्सा है। वह सिर्फ मुझसे ही नहीं, सबसे गुस्सा हैं।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की उस टिप्पणी पर भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल बिना कागज के 15 मिनट तक अपनी सरकार की उपलब्धियां पढ़कर दिखाएं, इसके लिए वह अपनी मां की भाषा(इटेलियन) भी बोल सकते हैं। इस पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा, 'मेरी मां इटेलियन हैं, लेकिन उन्होंने जिंदगी का बड़ा हिस्सा भारत में गुजारा है। वो कई भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं। मेरी मां ने देश के लिए बहुत कुछ त्याग किया है और काफी कुछ सहा भी है। अगर पीएम मोदी को मेरे ऊपर ऐसे कमेंट करने से खुशी मिलती है, तो वो करते रहें।'

राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव में जीत होगी क्योंकि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव बन चुका है।

Comments
English summary
Congress President Rahul Gandhi's press conference in Bengaluru karnataka assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X