क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिवारवालों से मिले राहुल गांधी, कहा- अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं

Google Oneindia News

मंदसौर (मध्य प्रदेश)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मंदसौर पहुंचे, जहां उन्होंने एक साल पहले हुए गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिवारवालों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों से उनका हाल-चाल जानने की कोशिश की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, "मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की।

पीड़ित परिवारों से मिले राहुल, दर्द बांटने की कोशिश की

पीड़ित परिवारों से मिले राहुल, दर्द बांटने की कोशिश की

मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर राहुल गांधी यहां पहुंचे, जहां उन्होंने गोलीकांड में जान गंवाने वाले किसानों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। राहुल गांधी को अपने बीच पाकर पीड़ित परिवार भावुक नजर आए। कांग्रेस अध्यक्ष ने भी पीड़ित परिवारों के साथ समय बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं।

'एक साल बाद भी नहीं आई जांच आयोग की रिपोर्ट'

'एक साल बाद भी नहीं आई जांच आयोग की रिपोर्ट'

राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मंदसौर में एक जनसभा को संबोधित किया। पार्टी का नाम 'किसान समृद्धि संकल्प रैली' रखा। रैली के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा।

मंदसौर में राहुल गांधी ने रैली को किया संबोधित

मंदसौर में राहुल गांधी ने रैली को किया संबोधित

राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। साथ ही जिन लोगों ने किसानों पर गोलियां चलाई हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएंगे। सरकार के पास किसानों के लिए समय नहीं है। पूरे देश में आज किसान अपना हक मांग रहा है, आत्महत्या कर रहा है। मोदी जी की सरकार हो या शिवराज जी की सरकार हो, इन सरकारों के दिल में किसानों के लिये थोड़ी सी भी जगह नहीं है।

Comments
English summary
Congress President Rahul Gandhi meets family members of farmers who died in Mandsaur farmers protest last year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X