क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नुकसान जनता का हुआ है, इनका कुछ नहीं बिगड़ा', कांग्रेस ने पूछा- बताइए गौतम अडानी का बिजनेस मॉडल क्या है?

अडानी ग्रुप को पिछले 10 दिनों में करीब 9 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में आई गिरावट के बाद से वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Google Oneindia News

Gautam Adani

भारत से लेकर दुनियाभर में पिछले कुछ दिनों से बिजनेसमैन गौतम अडानी की चर्चा हो रही है। अभी से सिर्फ 10 दिन पहले तक गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी थे और अब अचानक उनकी संपत्ति कम होते जा रही है और वह टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी के नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर गौतम अडानी समेत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने शनिवार को एक के बाद एक कई ट्वीट गौतम अडानी को लेकर किए हैं। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में बताया है कि कैसे राहुल गांधी हमेशा से गौतम अडानी की बढ़ती संपत्तियों पर सवाल उठाए हैं।

'अडानी का बिजनेस मॉडल क्या है?...'

'अडानी का बिजनेस मॉडल क्या है?...'

कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, ''नुकसान जनता का हुआ है। इनका कुछ नहीं बिगड़ा है।'' अपने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा,'' अब अहम सवाल यह है कि इतने सालों में उन्होंने (गौतम अडानी) अपनी संपत्ति को कैसे बढ़ाया है? उनका बिजनेस मॉडल क्या है? क्या यह 100% नैतिक है? भारत को जानने का ये अधिकार है।''

'कोई चर्चा, न कोई जांच, यही है 'मित्रकाल...'

'कोई चर्चा, न कोई जांच, यही है 'मित्रकाल...'

कांग्रेस ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''राहुल गांधी जी पहले से बताते आए हैं। अडानी का पूरा खेल समझिए।'' कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''पीएम मोदी के 'परम मित्र' के साथ अब तक क्या हुआ?
100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की चपत, LIC और निवेशकों का पैसा डूबा, डाउ जोन्स ने बाहर किया, S&P ने रेटिंग नेगेटिव की। पूरी दुनिया में उथल पुथल है, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं। न कोई चर्चा, न कोई जांच, यही है 'मित्रकाल।''

गौतम अडानी को कितना हुआ नुकसान

गौतम अडानी को कितना हुआ नुकसान

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। अडानी ग्रुप को पिछले 10 दिनों में करीब 9 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में आई गिरावट के बाद से वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। गौतम अडानी की कुल संपत्ति घटकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है। बीते एक दिन में गौतम अडानी को 10.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- Adani Group Crisis: महुआ मोइत्रा का दावा- सेबी अधिकारी अडानी के रिश्तेदार, जांच से हटने की मांगये भी पढ़ें- Adani Group Crisis: महुआ मोइत्रा का दावा- सेबी अधिकारी अडानी के रिश्तेदार, जांच से हटने की मांग

Comments
English summary
congress on Gautam Adani hindenburg report says only loss to public nothing wrong with them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X