क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के लिए बुने जाल में खुद फंस गई कांग्रेस, अब कुमारस्‍वामी के फैसले को पलटने की तैयारी

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्‍वामी ने हाल में किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया। किसानों की इस कर्जमाफी से राज्‍य सरकार पर 34,000 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इस नुकसान की भरपाई के लिए कुमारस्‍वामी ने बजट में पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत अतिरिक्‍त स्‍टेट टैक्‍स लगाने का प्रस्‍ताव कर दिया है। लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस कुमारस्‍वामी के इस फैसले से परेशानी में पड़ गई है। कांग्रेस दावा कर रही है कि सीएम कुमारस्‍वामी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर उनसे सलाह-मशविरा तक नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी कुमारस्‍वामी से पेट्रोल-डीजल पर लगाए गए अतिरिक्‍त 2 प्रतिशत टैक्‍स को वापस लेने की मांग कर सकती है।

बजट मंजूर होने से पहले ही कांग्रेस करेगी अतिरिक्‍त टैक्‍स लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग

बजट मंजूर होने से पहले ही कांग्रेस करेगी अतिरिक्‍त टैक्‍स लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग

कुमारस्‍वामी ने गुरुवार को बजट पेश किया था, जिसमें पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत टैक्‍स बढ़ाने का प्रस्‍ताव किया गया। कांग्रेस का कहना है कि वह अगले हफ्ते तक बजट को मंजूरी मिलने से पहले ही पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत अतिरिक्‍त टैक्‍स के फैसले को वापस लेने की मांग करेगी। कांग्रेस को चिंता सता रही है कि कुमारस्‍वामी का पेट्रोल-डीजल दाम बढ़ाने का यह कदम उनके पूरे कैंपेन को खराब कर देगा। एक ओर तो कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल कीमतों को मुद्दा बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं और दूसरी ओर उन्‍हीं के समर्थन से बनी कर्नाटक सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही है।

'चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में पेट्रोल-डीजल महंगा कैसे कर सकते हैं'

'चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में पेट्रोल-डीजल महंगा कैसे कर सकते हैं'

कांग्रेस के एक वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में पार्टी इस प्रकार के बिना सोचे-समझे लिए गए फैसले का बोझ कैसे उठाएगी। कुमारस्‍वामी के फैसले ने कांग्रेस से उसका मुख्‍य हथियार ही छीन लिया है। कुमारस्‍वामी सरकार के पेट्रोल-डीजल महंगा करने के फैसले पर बीजेपी पहले ही कड़ी प्रतिक्रिया दे चुकी है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज वाले वीडियो पर चुटकी लेते हुए उन्‍हें पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का चैलेंज लेने की चुनौती दी थी। अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स बढ़ाने पर चुटकी लेते हुए इसे राहुल गांधी टैक्‍स तक कह डाला। ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किल बढ़ गई है।

नहीं माने कुमारस्‍वामी तो क्‍या होगा?

नहीं माने कुमारस्‍वामी तो क्‍या होगा?

कांग्रेस नेताओं को सबसे ज्‍यादा चिंता यह खाए जा रही है कि अगर कुमारस्‍वामी नहीं माने तो क्‍या होगा? यह डर उन्‍हें इसलिए भी सता रहा है, क्‍योंकि कई कांग्रेस नेता यह दावा कर चुके हैं कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स बढ़ाने के प्रस्‍ताव के बारे में कुमारस्‍वामी ने कांग्रेस के कैबिनेट मिनिस्‍टर्स तक से चर्चा नहीं की थी। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीएस के एक वरिष्‍ठ नेता ने भी इस बात को स्‍वीकार किया है कि कुमारस्‍वामी ने पेट्रोल-डीजल महंगा किए जाने के प्रस्‍ताव के बारे में कांग्रेस से चर्चा नहीं की थी।

Karnataka budget: किसानों का तो लोन माफ लेकिन पेट्रोल-डीजल और बिजली के दाम बढ़ाए गएKarnataka budget: किसानों का तो लोन माफ लेकिन पेट्रोल-डीजल और बिजली के दाम बढ़ाए गए

कुमारस्‍वामी ने कांग्रेस से बिना पूछे ले लिया फैसला

कुमारस्‍वामी ने कांग्रेस से बिना पूछे ले लिया फैसला

जेडीएस के वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि उनका पार्टी कुमारस्‍वामी के फैसले से खुद हैरान है, क्‍योंकि उन्‍हें भी अंदाजा नहीं था कि कर्जमाफी का निर्णय लेने के बाद इस तरह का कोई ऐलान होने वाला है। हालांकि, जेडीएस के इस नेता ने भी उम्‍मीद जताई है कि कुमारस्‍वामी अगले हफ्ते तक पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स बढ़ाए जाने का प्रस्‍ताव वापस ले सकते हैं।

बुराड़ी: यूट्यूब पर भूतों की कहानी देखते-देखते खुद को भी 'आत्मा' समझने लगा था ललितबुराड़ी: यूट्यूब पर भूतों की कहानी देखते-देखते खुद को भी 'आत्मा' समझने लगा था ललित

Comments
English summary
Congress may ask Kumaraswamy to scrap fuel price hike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X