क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस से राज्यसभा का टिकट कटने पर नगमा का छलका दर्द, बोलीं- क्या मैं कम योग्य हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 मई: राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस, दोनों की दलों ने कई चौंकाने वाले नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस के G-23 के किसी भी सदस्य के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। टिकट कटने से कांग्रेस नेताओं में निराशा है। कांग्रेस नेत्री और मुंबई कांग्रेस की उपाध्यक्ष नगमा ने ट्वीट करते हुए निराशा जताई है। बता दें, नगमा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी की प्रभारी महिला कांग्रेस की महासचिव हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, मुंबई की उपाध्यक्ष भी हैं। 2004 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगमा से संपर्क किया था। कथित तौर पर पार्टी 2004 के लोकसभा चुनावों के लिए हैदराबाद से नगमा को उम्मीदवार के रूप में खड़ा करना चाहती थी। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया।

'मैं खुद से पूछ रही हूं, क्या मैं कम योग्य हूं?'

'मैं खुद से पूछ रही हूं, क्या मैं कम योग्य हूं?'

नगमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सोनिया जी हमारी कांग्रेस अध्यक्ष ने 2003/04 में मुझे राज्यसभा में भेजने के लिए व्यक्तिगत रूप से वादा किया था, जब मैं उनके कहने पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी, तब हम सत्ता में नहीं थे। तब से 18 साल हो गए हैं। जबकि इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से पार्टी राज्यसभा भेज रही है। मैं खुद से पूछ रही हूं, क्या मैं कम योग्य हूं?''

'हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे'

'हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे'

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि शायद मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। पवन खेड़ा के इस ट्वीट को रीट्विट करते हुए नगमा ने लिखा, ''हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे।'' वहीं, सोमवार सुबह पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मुझे पहचान कांग्रेस ने दी है। मैं अपनी इस बात से सहमत भी हूँ और इस पर अडिग भी हूं।''

कांग्रेस ने सात राज्यों के 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

कांग्रेस ने सात राज्यों के 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सात राज्यों के 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। लिस्ट से कई प्रमुख नेताओं के नाम गायब हैं, जिससे पार्टी में असंतोष की आवाजें उठ रही हैं। राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. ये तीनों नेता राजस्थान के नहीं हैं।

कांग्रेस की राज्यसभा लिस्ट सामने आने के बाद पार्टी के भीतर से उठने लगी आवाज, पवन खेड़ा का छलका दर्दकांग्रेस की राज्यसभा लिस्ट सामने आने के बाद पार्टी के भीतर से उठने लगी आवाज, पवन खेड़ा का छलका दर्द

English summary
Congress leader Nagma reacts after being denied Rajya Sabha seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X