क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM योगी ने 56 जिलों में दी 851 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश के 56 जिलों में 204 करोड़ रुपये की लागत से 2095 किलोमीटर लंबे 748 मार्गों का लोकार्पण और पंचायती राज विभाग के माध्यम से 647 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2000 किलोमीटर लंबी 1825 सड़कों का शिलान्यास किया। सीएम योगी लोकार्पण और शिलान्यास के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। सीएम योगी अपने सरकारी आवास से ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

yogi adityanath

पंचायतें आत्मनिर्भर होंगी तो देश आत्मनिर्भर होगा- सीएम योगी

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंचायतें आत्मनिर्भर होंगी, तो प्रदेश और देश भी आत्मनिर्भर होगा। इसके बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत में कोई भी गांव और नौजवान, महिला अपने को बेरोजगार नहीं मान सकते। सीएम योगी ने कहा कि आप आर्थिक स्वाबलंबन का एक नया आदर्श प्रस्तुत कर सकते हैं। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को भी साकार कर सकते हैं। यह उसकी शुरूआत का अच्छा प्रयास है।

अटल जी के उद्देश्य को हम बढ़ा रहे हैं आगे- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि गांवों की अर्थव्यवस्था का आधार ग्रामीण सड़कों के निर्माण के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है। सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने ये योजना साल 2001 में शुरू की थी। इससे पहले आजादी के करीब पांच दशक तक भारत की ग्रामीण व्यवस्था उन बुनियादी सुविधाओं से वंचित थी, जो विकास की प्रक्रिया के सबसे बड़े और सशक्त माध्यम होते हैं।

काम कुछ ऐसा करिए, जिसे सब याद कर सकें- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि ये महत्वपूर्ण नहीं है कि कितने गांव में आपने कुछ ना कुछ दिया है, बल्कि ये महत्वपूर्ण है कि आप काम कुछ ऐसा करिए जिसे आप वास्तव में यह कह सकें कि यह मेरे कार्यकाल का कार्य है। सीएम ने कहा कि गांव के अंदर की कनेक्टिविटी ग्राम पंचायत को देनी चाहिए, ग्राम पंचायत अपने इस कार्य को करें, चाहे वह गांव के अंदर इंटर लॉकिंग, सीसी कार्य, वॉटर लॉगिंग की समस्या का समाधान का हो, गांव में कूड़ा प्रबंधन का हो तो कोई समस्या नहीं आने वाली है, लेकिन हमें यह सोच विकसित करनी होगी। हमारा गांव साफ सुथरा है, यह अपने आप में एक पहचान है। हमारा क्षेत्र पंचायत बेहतरीन तरीके से अपनी कार्यपद्धति को आगे बढ़ा रहा है, हमें इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।

पंचयतों को स्वावलंबी बनाने के लिए बढ़ानी पढ़ेंगी उनकी आय- सीएम योगी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायतों को स्वावलंबी बनने के लिए कहा। सीएम योगी ने कहा कि पंचायती व्यवस्थाएं केवल सरकार के पैसे पर ही निर्भर ना रहें, बल्कि अपनी आय से भी आगे बढ़ने की कोशिश करें। अगर इस बारे में ग्राम पंचायतें सोचेंगी, तभी वो स्वावलंबी बनेंगी। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्रों के पास भी अपनी जमीन है। इसको आय के साथ जोड़ने का कार्य हो सकता था। इसे मंडी समिति के साथ मिलकर आप ग्रामीण हाट के रूप में विकसित कर सकते हैं। पंचायतों को स्वावलंबी बनाना है तो इनकी आय को बढ़ाना पड़ेगा।

Comments
English summary
CM yogi inaugurated 851 crore project in 56 district in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X