क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाट आरक्षण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले जाट आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से गर्माने लगा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जाट सम्मेलन के दौरान कहा कि, सरकार जाटों के आरक्षण की पक्षधर है। वह इसे खत्म करना चाहती थी। हमने इसके लिए सामाजिक न्याय समिति का गठन किया है। हम जाटों का आरक्षण खत्म करने के पक्ष में नहीं है।

योगी

पीडब्ल्यूडी के विश्वेसरैया हाल में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा लखनऊ में आयोजित 'सामाजिक प्रतिनिधि बैठक' में जाट समाज के प्रतिनिधियों से बैठक हुई। सम्मेलन में जाट समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग उठाई। सम्मेलन में जाट समाज के लोगों अपनी सीटों पर खड़े हो गए और आरक्षण की मांग पर ध्यान दिलाने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जाट आरक्षण के मुद्दे पर सरकार आपके साथ है। पिछली सपा सरकार नहीं चाहती थी कि जाटों को आरक्षण मिले, इसलिए अपने ही लोगों से कोर्ट में याचिका दाखिल करा दी। हमारी सरकार ने सामाजिक न्याय समिति बनाई है और आपका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों से जाट समाज मजबूती से लड़ा और अपनी संस्कृति को बचाए रखा। पिछली सरकार में हर हफ्ते दंगे होते थे लेकिन, अब कैराना और कांधला की घटना को कोई दोहरा नहीं सकता। हम सुरक्षा सबको देंगे लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने किसानों का कर्ज माफ किया। हमने गन्ना किसानों को 36000 करोड़ का भुगतान किया। पिछली सरकार के बकाए का भी भुगतान किया। इस दौरान सीएम योगी ने महागठबंधन पर कहा कि जो लोग भारत में अस्थिरता चाहते हैं, वही लोग महागठबंधन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में स्थिरता लाने वाले लोगों को मोदी जी के साथ खड़ा होना चाहिए। आप राष्ट्रवाद की राजनीति को सहयोग दें।

<strong>RSS अमेजन पर बेचेगा गौ-मूत्र से बने साबुन और टूथपेस्ट, 220 में मिलेगा मोदी कुर्ता</strong>RSS अमेजन पर बेचेगा गौ-मूत्र से बने साबुन और टूथपेस्ट, 220 में मिलेगा मोदी कुर्ता

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath says BJP was in favour of providing reservation benefits to jats community
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X