क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिलाया विश्वास, अगले साल तक इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा हो जाएगी सामान्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जून 4। कोरोना महामारी के दौर में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ी है। हाल ही में केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी पाबंदी को 30 जून तक बढ़ा दिया था। ऐसे में कई एयरलाइन कंपनियों ने और सिविल एविएशन एक्सपर्ट ने 2023 तक हालात सामान्य होने की आशंका जाहिर की है, लेकिन शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऐसी आशंकाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विश्वास रखिए इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा को लेकर हालात 2023 से पहले ही सामान्य हो जाएंगे।

Hardeep singh puri

सभी को वैक्सीन लगने के बाद स्थिति होने लगेगी सामान्य- पुरी

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत सरकार ने 2021 के अंत तक सभी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा हुआ, अगर ये समय पर पूरा हो गया तो भारत में सिविल एविएशन सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा, "हम एक्सपर्ट की राय का सम्मान करते हैं, लेकिन कोरोना के आने से पहले एक दिन में 4 लाख यात्री ट्रैवल करते थे, जब हमने 25 मई 2020 को घरेलू विमान सेवा को शुरू किया तो एक दिन में 30 हजार यात्री यात्रा करने लगे और अब कोरोना की दूसरी लहर के आने से पहले 3 लाख 13 हजार लोग रोजाना यात्रा कर रहे थे। हो सकता है कि यह प्रति दिन चार लाख यात्रियों को छू गया हो और सामान्य स्थिति वापस आ गई हो, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि 2021 तक सभी भारतीयों के टीकाकरण के बाद सामान्य स्थिति वापस आ जाएगी।"

कोरोना काल में विमान सेवा पर पड़ा बहुत बुरा असर

आपको बता दें कि कोरोना काल में विमान सेवा पर बहुत बुरा असर पड़ा है। हर क्षेत्र को समय के साथ-साथ खोल दिया गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा पिछले डेढ़ साल से बंद है। इसी वजह से पैसेंजर लोड फैक्टर अपने रिकॉर्ड स्तर से निम्न स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कोरोना की दूसरी लहर में पैसेंजर ट्रैवल घटकर 40000 प्रतिदिन हो गया था, लेकिन अब ये बढ़कर 80 हजार तक पहुंच गया है और अब जैसे-जैसे कोरोना के मामले घटेंगे तो ये आंकड़ा बढ़ता जाएगा।"

ये भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 जून तक प्रतिबंध जारी रहेगाये भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 जून तक प्रतिबंध जारी रहेगा

Comments
English summary
civil aviation to return next year, says Union minister Hardeep Singh Puri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X