क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन की शर्मनाक हरकत, कोरोना संकट के बीच भारत को भेजी घटिया क्वालिटी के 50 हजार PPE किट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच एक बार फिर चीन का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ चुका है। मदद के नाम पर दिखावा करने वाले चीन ने कई देशों के चूना लगाने के बाद अब भारत को धोखा दिया है। भारत में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) की कमी की समस्या के चलते केंद्र सरकार ने चीन से इस उपकरण को मंगवाया था। लेकिन 1.70 लाख पीपीई में से कई का उपयोग नहीं हो रहा है क्योंकि इनमें से ज्यादातर उपकरण भारत की सुरक्षा जांच में फेल हो गए।

Recommended Video

Coronavirus: China ने दिया घटिया PPE किट, Safety test में हुए फेल | वनइंडिया हिंदी
पीपीई किट के नाम पर चीन ने दिया धोखा

पीपीई किट के नाम पर चीन ने दिया धोखा

दरअसल, चीन पीपीई उपकरणों को सप्लाई करने वाले दुनिया का सबसे प्रमुख देश है, ऐसे में जब भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो सरकार ने कुछ उपकरण चीन से खरीदने का फैसला किया। जिस चीन से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला अब वहीं देश मेडिकल सप्लाई के नाम पर दुनिया को चूना लगा रहा है। भारत सहित यूरोपीय देशों को चीन ने इतने घटिया पीपीई किट भेजे हैं जिन्हें इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता।

6.5 लाख टेस्टिंग किट भी भारत आने वाला है

6.5 लाख टेस्टिंग किट भी भारत आने वाला है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीन से 1 लाख 70 हजार पीपीई किट भारत भेजे गए हैं, हालांकि इनमें से ज्यादातर किट डोनेशन के तौर भी दी गई है। भारत भेजी गई किट में से एक चौथाई किट खराब क्वालिटी के हैं और उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसी बीच चीन से 6.5 लाख टेस्टिंग किट आ रहे हैं, जिनके आज भारत पहुंचने की उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यह किट भारत पहुंच जाएगा। इनमें से 3 लाख टेस्टिंग किट ग्वांगझू वोंडफो और 2.5 लाख किट झुहाई लिवजोन से भारत भेजे गए हैं।

डीआरडीओ की सुरक्षा जांच में हुआ फेल

डीआरडीओ की सुरक्षा जांच में हुआ फेल

चीन से भारत भेजी गई 1 लाख 70 हजार पीपीई किट की जांच जब डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने की तो वह चकित रह गए। चीन द्वारा भेजे गए उपकरणों में से 50 हजार पीपीई किट सुरक्षा जांच में फेल हो गए। सोशल मीडिया पर दुनियाभर से ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पीपीई किट पहनते ही फट जा रहे हैं। मास्क के नाम पर चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को ही चूना लगा दिया था।

पाकिस्तान को भेजा था अंडरवेअर से बने मास्क

पाकिस्तान को भेजा था अंडरवेअर से बने मास्क

बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी मीडिया में ऐसा दावा किया गया था कि चीन ने उसे अंडरवेअर से बने मास्क भेजे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरस हुआ था। अब ऐसा ही भद्दा मजाक चीन ने भारत के साथ किया है हालांकि, दुनियाभर से शिकायतें मिलने के बात चीन ने अपने उपकरणों के क्वॉलिटी चेक को बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना के प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, अब तक 20 लाख से ज्यादा मामाले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: चीन से 6.5 लाख किट लेकर विशेष विमान भारत रवाना, अब कोरोना का टेस्ट करना होगा आसान

Comments
English summary
China sent 50 thousand PPE kits of substandard quality to India in coronavirus crisis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X