क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chhath puja 2022: छठ पूजा के चलते एयरलाइन कंपनियों ने महंगी की टिकटें, 20000 रुपए में मिल रही है एक सीट

Google Oneindia News

Chhath puja 2022 दिवाली के बाद 28 अक्टूबर से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। इस त्योहार को मनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अपने घरों को पहुंचते हैं। इस दिनों बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें, बसें और फ्लाइट्स फुल चल रही हैं। ट्रेनों की टिकटों से लेकर एयर टिकट तक के लिए लोगों के बीच मारामारी देखने को मिल रही है। इसी का फायदा उठाते हुए एय़रलाइनों ने भी अपनी टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं।

दिल्ली से पटना जाने के लिए एक सीट का किराया 20000

दिल्ली से पटना जाने के लिए एक सीट का किराया 20000

दिल्ली से पटना तक के लिए 27 अक्टूबर का किराया 12000 से करीब 20000 तक पहुंच गया है। आम दिनों में दिल्ली और पटना के बीच का एयर किया 4-6 हजार के बीच हुआ करता था। इसी तरह मुंबई से पटना जाने वाली फ्लाइटों के किराए में भी दूने की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। 27-28 अक्टूबर को पटना जाने वाली फ्लाइट का किराया 14 हजार से लेकर 19 हजार के करीब है।

आम दिनों में ये किराया मात्रा 4-6 हजार के बीच होता था

आम दिनों में ये किराया मात्रा 4-6 हजार के बीच होता था

ट्रेवल वेबसाइट मेक मॉय ट्रिप डॉट कॉम पर मौजूद ताजा रेट के मुताबिक 27 अक्टूबर को दिल्ली से पटना तक का फ्लाइट टिकट सबसे महंगा इंडिगो का है। यह एयर लाइन कंपनी दिल्ली से पटना तक एक यात्री का किराया 20121 रुपये वसूल रही है। जबकि, एयर इंडिया का किराया 16560 रुपये है। वहीं, एयर एशिया 16042 रुपये, विस्तारा 12569, स्पाइसजेट 12359 और विस्तारा एयर लाइंस 14460 रुपये वसूल रही है।

दरभंगा के लिए भी टिकटों के दामों ने तोड़े रिकॉर्ड

दरभंगा के लिए भी टिकटों के दामों ने तोड़े रिकॉर्ड

इसी तरह दिल्ली से दरभंगा के लिए 27 अक्टूबर को सुबह 11:30 वाली फ्लाइट का किराया 12076 रुपये था। तो 14:20 बजे वाली फ्लाइट का किराया 13120 रुपये रखा गया। सुबह 6:40 बजे और दोपहर 2:25 बजे उड़ने वाली इंडिगो की फ्लाइट का किराया 19101 रुपये है। एयर इंडिया ने 27 अक्टूबर की फ्लाइट के लिए 19102 और 19132 रुपये किराया रखा गया है।

Chhath Puja 2022 Date: जानिए कब से शुरू हो रहा है 'छठ'? कब दिया जाएगा पहला अर्घ्य ?Chhath Puja 2022 Date: जानिए कब से शुरू हो रहा है 'छठ'? कब दिया जाएगा पहला अर्घ्य ?

बसें भी वसूल रही हैं मनमाना किराया

बसें भी वसूल रही हैं मनमाना किराया

इसी तरह दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए आम दिनों में बस का किराया 1,500 रुपये रहता है जो आजकल 2,500 रुपये पहुंच गया है। स्लीपर बस का किराया भी 2,000 रुपये से 3,500 रुपये पहुंच गया है। वहीं एप के जरिए बुक की जाने बस सर्विस के किराए में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। दिल्ली से गोरखपुर तक के लिए एक यात्री पर करीब 2000 हजार रुपए तक किराया बसूला जा रहा है।

Comments
English summary
Chhath Puja 2022 DELHI to patna Domestic flight tickets get costlier
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X