क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राइवेट अस्पतालों के 25 फीसदी वैक्सीन के कोटे में कटौती कर सकती है केंद्र सरकार, राज्यों को होगी अधिक सप्लाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 28। देश में 21 जून से कोरोना टीकाकरण अभियान की कमान केंद्र सरकार ने अपने हाथों में ली थी। इस फैसले के बाद मोदी सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के लिए वैक्सीन खरीद का कोटा अलग से 25 फीसदी रख दिया था, लेकिन अब लग रहा है कि सरकार इस कोटे को कम कर सकती है।

corona vaccine

प्राइवेट सेक्टर के कोटे की वैक्सीन मिलेगी राज्यों को?

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार प्राइवेट अस्पतालों के 25 फीसदी कोटे को कम करने की योजना बना रही है। दरअसल, प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार ये फैसला ले सकती है। साथ ही प्राइवेट सेक्टर के वैक्सीन कोटे को राज्य सरकारों को सप्लाई कर सकती है।

अपने कोटे की वैक्सीन नहीं खरीद पा रहे हैं प्राइवेट अस्पताल

आपको बता दें कि टीकाकरण अभियान की कमान केंद्र के हाथों में जाने के बाद भी कई राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में वैक्सीन की कमी की शिकायत कर रही हैं। वहीं प्राइवेट अस्पताल अपने कोटे की वैक्सीन नहीं खरीद पा रहे हैं। यही वजह है कि सरकार प्राइवेट सेक्टर के कोटे में कटौती की योजना बना रही है। सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।

प्राइवेक्ट सेक्टर को महंगी पड़ रही वैक्सीन?

अधिकारियों ने कहा है कि 21 जून 2021 को लागू हुए 'राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए संशोधित दिशानिर्देशों' की समीक्षा जल्द की जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर के लिए जो 25 फीसदी वैक्सीन का कोटा रखा है, वो उसे खरीद नहीं पा रहे हैं। बता दें कि निजी अस्पतालों को ये वैक्सीन ऊंची कीमतों पर खरीदनी पड़ती है, जबकि केंद्र सरकार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन के डोज के लिए 205 रुपये और 205 रुपये चुकाने पड़ते हैं।

क्यों प्राइवेट अस्पतालों में लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन?

आपको बता दें कि राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य में मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम चला रही हैं, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्ड 780 रुपए और कोवैक्सीन की एक डोज के लिए 1410 रुपए चुकाने पड़ते हैं। यही वजह है कि प्राइवेट अस्पतालों में जाने वाले लोगों की संख्या काफी कम है। 21 जून के बाद से ही संशोधित दिशानिर्देशों के बाद निजी अस्पताल प्रति डोज 150 रुपये फीस ले रहे हैं। यह भी उनके निराश होने का एक बड़ा कारण है।

ये भी पढ़ें : फिर से बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में 43654 नए केस और 640 लोगों की मौतये भी पढ़ें : फिर से बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में 43654 नए केस और 640 लोगों की मौत

Comments
English summary
Center may reduce 25% Vaccine Quota for private hospitals and more supply to State
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X