क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोज वैली चिटफंड घोटाला: गिरफ्तार TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्‍याय को भुवनेश्वर कोर्ट में पेश करेगी CBI

सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी पर राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी को भी गिरफ्तार किया जाना चहिए।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रोज वैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सुदीप बंदोपाध्‍याय को सीबीआई बुधवार को भुवनेश्वर कोर्ट में पेश करेगी। मंगलवार देर रात सीबीआई टीएमसी सांसद को लेकर भुवनेश्वर पहुंची। 17000 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को सुदीप बंदोपाध्याय को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। सांसद की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में बीजेपी कार्यालय पर हमला बोल दिया जिसके बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गिरफ्तारी के बाद टीएमसी के कई सांसद और विधायक सीबीआई के दफ्तर पहुंचे।

रोज वैली चिटफंड घोटाला: गिरफ्तार TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्‍याय को भुवनेश्वर कोर्ट में पेश करेगी CBI

'मोदी को चुनौती, जनता की आवाज दबा नहीं पाएंगे'
संदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने टीएमसी सांसद तपस पाल को शुक्रवार को कस्टडी में लिया था। सुदीप की गिरफ्तारी पर राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी को भी गिरफ्तार किया जाना चहिए। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी भारतीय राजनीति नहीं समझते। कई राजनीतिक दल डरे हुए है लेकिन बोलने में सक्षम नहीं है। इमरजेंसी जैसे हालात चल रहे हैं।' उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री यह सोचते हैं कि सांसद की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन नहीं करेंगे तो वो गलत हैं। ममता ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री को चुनौती देती हूं, वो कुछ भी कर सकते हैं लेकिन लोगों की आवाज नहीं दबा सकते। हम कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे।'

<strong>पढ़ें: रोजवैली चिट फंड घोटाले में एक और TMC सांसद गिरफ्तार</strong>पढ़ें: रोजवैली चिट फंड घोटाले में एक और TMC सांसद गिरफ्तार

'मोदी को कहां से मिलते हैं पैसे'
सांसद की गिरफ्तारी से नाराज ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर सुदीप ने चुनाव के लिए दो-तीन लाख रुपये ले लिए हैं तो इसमें बुरा क्या है। ऐसे में तो मोदी को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। करोड़ों के सूट पहनने के लिए उन्हें कहां से पैसे मिलते हैं? बीजेपी नेता विदेशों से फंड लाने के लिए अडानी ग्रुप का सहारा ले रहे हैं।' बंगाल की सीएम ने कहा कि सीबीआई पर केंद्र सरकार की ओर से कार्रवाई का दबाव डाला जा रहा है इसी वजह से सुदीप को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि वह हार नहीं मानेंगी और बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी। उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए भी है क्योंकि नोटबंदी के खिलाफ मैंने और मेरे पार्टी ने खुलकर आवाज उठाई और मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया।'

<strong>यह भी पढ़ें: उड़ते विमान में यात्री ने एयर होस्टेस से की गंदी हरकत</strong>यह भी पढ़ें: उड़ते विमान में यात्री ने एयर होस्टेस से की गंदी हरकत

Comments
English summary
CBI to produce TMC MP Sudip Bandyopadhyay in Bhubaneshwar Court today .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X