क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मेरा दुख तो कम ही नहीं होता', सिगरेट के महंगे होने पर फू-फू करने वालों का छलका दर्द, मीम्स देख छूट जाएगी हंसी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये लगातार पांचवां बजट था।

Google Oneindia News

cigarette Prices Hiked social media reaction

Budget 2023 cigarette Prices Hiked social media reaction: अब स्मोकिंग करना यानी सिगरेट पीना आपके लिए और महंगी पड़ेगी क्योंकि सरकार ने सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। जी हां, बजट 2023-24 को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट के महंगे होने की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिगरेट पर टैक्स 16 फीसदी बढ़ाया जाएगा। घोषणा के बाद बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और आईटीसी लिमिटेड सहित सिगरेट कंपनियों के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर खासकर ट्विटर पर हैशटैग #cigarettes टॉप ट्रेंड करने लगा है। ट्रेंड के साथ खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।

'किसी को मेरा दुख क्यों नहीं दिखता भाई...'

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'किसी को मेरा दुख क्यों नहीं दिखता भाई।' तो कुछ यूजर बोले, 'मेरा दुख तो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।'

एक ने कहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के जरिए साफ संदेश दिया है कि ''हीरो गिरी फू-फू करने में नहीं है...।'' एक ने लिखा, ''बहुत नाइंसाफ़ी है निर्मला दीदी गलत बात है ये।''

एक यूजर ने मीम के जरिए लिखा, '' अब गोल्ड फ्लैक तो बेटा कुछ दिनों में इती-इती थैली में सोनार की दुकानदारों के पास मिलेगा।''

वहीं कुछ यूजर का कहना है कि भई...एक-दो दिनों का वक्त है, जितना जल्दी हो सके... पहले वाली दाम पर फूंक लो...।

कई यूजर ने एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के सिगरेट पीने वाले सारे सीन्स को शेयर किए हैं। कईयों ने फिल्म के सीन पर तो मजेदार मीम्स भी बनाए हैं।

सिगरेट के महंगे होते ही बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 4.92 प्रतिशत गिरकर 1,828.75 रुपये पर आ गया, जबकि गोल्डन टोबैको 3.81 प्रतिशत गिरकर 59.4 रुपये पर आ गया। एक्सचेंज पर आईटीसी का शेयर 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 349 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एनटीसी इंडस्ट्रीज में 1.4 फीसदी और वीएसटी इंडस्ट्रीज में 0.35 फीसदी की गिरावट आई।

सिगरेट के अलावा सोने से बने आभूषण भी महंगे होने जा रहे हैं क्योंकि सोने की छड़ों से बनी वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क बढ़ा दिया गया है। हालांकि, सरकार ने प्रयोगशाला में बने हीरों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर मूल सीमा शुल्क घटा दिया है।

अभिभावकों के लिए बजट में एक अच्छी खबर ये रही कि खिलौनों, साइकिलों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। सीतारमण ने कहा,, ''मैं कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य सामानों पर मूल सीमा शुल्क दरों की संख्या को 21 से घटाकर 13 करने का प्रस्ताव लाई हूं। इसके परिणामस्वरूप, खिलौने, साइकिल सहित कुछ वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क में कमी आएगी।''

ये भी पढ़ें- मोबाइल-इंटरनेट बैन, घर-परिवार से दूर , एक जगह पर 10 दिनों तक कैद रहते हैं अधिकारी, कुछ ऐसे तैयार होता है बजटये भी पढ़ें- मोबाइल-इंटरनेट बैन, घर-परिवार से दूर , एक जगह पर 10 दिनों तक कैद रहते हैं अधिकारी, कुछ ऐसे तैयार होता है बजट

Comments
English summary
Budget 2023 cigarette Prices Hiked social media reaction twitter memes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X